वारदात: अज्ञात की मोटर साइकिल में लिफ्ट लेना हेल्थ वर्कर महिला को पड़ा मंहगा, पैसों की हुई चोरी

अज्ञात की मोटर साइकिल में लिफ्ट लेना हेल्थ वर्कर महिला को पड़ा मंहगा, पैसों की हुई चोरी
  • रास्ते में जंगल के अंदर चालक ने मोड दी मोटर साइकिल
  • दहशत में आई महिला कूंदकर हो गई चोटिल
  • बैग सहित मोबाइल तथा पांच हजार रुपये नगदी चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक अंजान मोटर साइकिल चालक से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग हेल्थ वर्कर महिला को लिफ्ट लेना मंहगा पड गया महिला ने जिस मोटर साइकिल चालक से लिफ्ट ली उस मोटर साइकिल चालक द्वारा बीच रास्ते में मोटर साइकिल को जंगल की ओर मोड दिया। जिसके बाद अनहोनी की आशंका के साथ दहशत में आई महिला मोटर साइकिल से कूंदकर चोटिल होकर वहीं बेहोश हो गई। महिला को जब होश आया तो मोटर साइकिल चालक वहां से मोटर साइकिल लेकर जा चुका था तथा महिला जो बैग लिए हुई थी उस बैग के अंदर छोटे बैग में उसके द्वारा रखे 5 हजार रूपए नगद तथा मोबाइल एवं आधार कार्ड गायब था। घटना के बाद चोटिल महिला किसी तरह से मार्ग में पहुंची और एक जीप की मदद से पन्ना जिला अस्पताल उपचार कराने पहुंची। घटना की रिपोर्ट पीडित हेल्थ वर्कर बुजुर्गे महिला की रिपोर्ट पर चौकी पुलिस द्वारा अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379, 347 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

घटना को लेकर जिला अस्पताल में फरियादी महिला श्रीमती प्रेमवती जाटव पति राजेन्द्र प्रसाद जाटव उम्र 60 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कालोनी हाल निवासी गोकुल प्रजापति के किराये के मकान में राजाबाबू कालोनी पन्ना द्वारा पुलिस को बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बराछ में एलएचव्ही के पद पर कार्यरत है तथा प्रतिदिन पन्ना से बराछ ड्यूटी के लिए आती-जाती है। दिनांक 20 मई को वह देर से बस स्टैण्ट पन्ना पहुंची और काफी देर बाद पन्ना-कटनी नंबर की बस मिली तो उसमें बैठकर बराछ मोड पर उतर गई। जहां से साधन न मिलने पर करीब 12:30 बजे एक अज्ञात मोटर साइकिल का अज्ञात चालक बराछ की ओर तरफ जा रहा था जिसे उसने रोक और बराछ तक छोडने के लिए कहा तो उसने मुझे अपनी मोटर साईकिल में वैठाकर पन्ना अमानगंज मुख्य मार्ग बराछ मोड से करीब ढाई किलोमीटर बराछ तरफ रोड से बाये तरफ जंगल में ले जाने लगा तब मैने उससे कहा गाडी रोको जंगल में कहा ले जा रहे हो जैसे ही करीब 20 मीटर जंगल में पहुँचा तो मैं डर गई तब मुझे लगा कि मेरे बैग में रखे रूपये मोवाइल व अन्य सामान ले जायेगा।

मैं डर के मारे गाडी से कूद गई जिससे मेरा सिर जमीन में टकराने से फट गया खून निकलने लगा मैं बेहोश हो गई घटना 12:30 से 12:50 बजे के बीच की बात है। करीब 02 घण्टे बाद जब मुझे होश आया तो मैने देखा मेरा बैंग मेरे पास नही था बैग में एक छोटा सा पर्स जिसमें करीब 5000 रूपये एटच स्क्रीन पोको कंपनी का मोबाइल करीब 4000 रूपये का तथा आधार कार्ड भी था मुझे लगता है वह व्यक्ति मेरा सामान चोरी कर ले गया है तब मैं जंगल से रोड में आई तो बराछ तरफ से एक जीप पन्ना तरफ आ रही थी जिसमें वैठ कर इलाज हेतु जिला अस्पताल पन्ना आई हूँ जहाँ मुझे भर्ती कर लिया गया है।

Created On :   22 May 2024 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story