वर्धा: सभापति पद चुनाव के नतीजों ने चौंकाया, सेलू में कांग्रेस, समुद्रपुर में महाविकास आघाड़ी

सभापति पद चुनाव के नतीजों ने चौंकाया, सेलू में कांग्रेस, समुद्रपुर में महाविकास आघाड़ी
  • समुद्रपुर नपं पर महाविकास आघाड़ी का परचम
  • आष्टी में मित्र दल तथा कांरजा में भाजपा- शिंदे गुट का वर्चस्व

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के सेलू, समुद्रपुर, आष्टी शहीद व कारंजा घाडगे इन चार नगर पंचायतों में गुरुवार, 22 फरवरी को सभापति चुनाव लिए गए। काफी रोचक तरीके से हुए इस चुनाव के नतीजे जब सामने आए तो सभी चौंक गए। इसमें सेलू में कांग्रेस, समुद्रपुर में महाविकास आघाड़ी, आष्टी में मित्र दल तथा कांरजा में भाजपा- शिंदे गुट का वर्चस्व रहा। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सभापति पद के चुनाव हुए। चुनाव में जीतकर आनेवाले दलों के उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया।

समुद्रपुर की स्थानीय नगर पंचायत के सभापति चयन में महाविकास आघाड़ी ने अपना परचम लहराया। चुनाव में राकांपा शरद पवार व शिवसेना उद्धव गुट के सभापति का चयन किया गया। चुनावी प्रक्रिया की अध्यक्षता नगराध्यक्ष योगिता तुलणकर ने की। जिसमें निर्माणकार्य सभापति राजू कटारे, जलापूर्ति सभापति प्रदीप डगवार, महिला व बाल कल्याण सभापति माया जीवतोड़े तथा उपाध्यक्ष बाबाराव थुटे को शिक्षा व नियोजन सभापति बनाया गया। महिला व बाल कल्याण उपसभापति पद पर विजया झाड़े बनीं। चयनित सभी सभापति -उपसभापति राकांपा-कांग्रेस सुधीर कोठारी, प्रा. राजू तिमांडे गुट के हैं। इस समय उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले, प्रभारी मुख्याधिकारी विजयकुमार आश्रराम उपस्थित थे। नवनिर्वाचित सभापति को नगराध्यक्ष योगिता तुलणकर, उपाध्यक्ष बाबाराव थुटे, गट नेता महादेव बादले, राजू कटारे, आरती कुडे, माया जिवतोड़े, मोनिका बेलेकर, जया कोराम, विजया झाडे, अमित वासनिक, मेघश्याम ढाकरे, ललित डगवार, सीमा काले, सुशीला लढी, विक्की बारेकर, कचरू म्हैसके, सुषमा मेंढे, दिनेश निखाडे तथा समुद्रपुर बाजार समिति के सभापति हिम्मत चतुर, खरीदी बिक्री के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुकेकर, मेहेरबाबा ग्रामीण पत संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र थोरात, उपाध्यक्ष अमोल सायंकार, सचिन तुलणकर, मनीष गांधी,रणजीत चावरे, अमित लाजूरकर, शालिक वैद्य, अमोल टेकाडे, अमित चौधरी ने बधाई दी।

कारंजा में भाजपा-शिंदे गुट का वर्चस्व

कारंजा घाडगे में सभापति के चुनाव नगर पंचायत सभागृह में उपविभागीय अधिकारी विश्वास शिरसाठ की उपस्थिति में लिए गए। इसमें भाजपा- शिंदे गुट ने जीत हासिल की। नपं में शिवसेना शिंदे गुट व भाजपा ऐसे दो गुट थे। इसमें भाजपा- शिवसेना शिंदे गुट के आर्वी विधानसभा अध्यक्ष तथा मनोनीत नगरसेवक नितीन दर्यापुरकर के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माणकार्य सभापति पद पर हेमंत बन्नगरे, जलापूर्ति व जलनि:स्सारण सभापति भगवान बुवाड़े, महिला व बालकल्याण समिति सभापति रंजना ढबाले, शिक्षा व क्रीड़ा सभापति नीता मिश्रा का चयन किया गया। नवनियुक्त सभापति को नपं अध्यक्ष स्वाति भिलकर, गुटनेता संजय मस्की, मनोनीत पार्षद नितीन दर्यापुरकर, पूर्व निर्माणकार्य सभापति राजेंद्र लाड़के, पूर्व वित्त व नियोजन सभापति विशाल इंगले, कमलेश कठाणे, मधुमाला दूधकवरे, गजानन भिलकर, योगेश चौधरी, प्रवीण ढबाले, सतीश इंगले, अमित बंडे, मनोज चरडे, राहुल खोडे, मनीष चेर, राहुल इंगले ने बधाई दी।

आष्टी नपं सभापति चुनाव में मित्र दल की जीत

उधर आष्टी नगर पंचायत में सभापति पद हेतु चुनाव उपजिलाधिकारी कल्पना गोड़े की उपस्थिति में लिए गए। इसमें कांगेेस, जनशक्ति संगठन व मित्र दल आघाड़ी ने जीत हासिल की । सभापति पद के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व जनशक्ति संगठन व मित्र दल आघाड़ी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए। इसमें निर्माणकार्य सभापति पद पर यास्मिन अंजुम सिराम अहमद, शिक्षा, क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्य समिति सभापति पद पर रामकृष्ण सुरेश सुरजुसे, जलापूर्ति, सार्वजनिक स्वास्थ्य समिति सभापति शेख रेहान शेख अख्तर हुसैन, महिला व बालकल्याण समिति सभापति चित्रा उमेश पोहणे, वहीं उपसभापति पद पर रत्नमाला नंदकिशोर सुरपाम की नियुक्ति की गई। चयन समिति में अध्यक्षता अनिल धोत्रे ने की। इस समय 14 नगरसेवक व एक मनोनीत नगरसेवक उपस्थित थे।

सेलू नप में कांग्रेस व दफ्तरी गुट के बने सभापति

संवाददाता। सेलू. सेलू नगर पंचायत में उपविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थायी समिति सहित सभापति पद का चयन किया गया। इसमें कांग्रेस, दफ्तरी गुट व एक निर्दलीय ने जीत हासिल की। उपविभागीय अधिकारी तथा मुख्याधिकारी की उपस्थिति में यह चयन प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें निर्माणकार्य सभापति पद पर कांग्रेस के राजेश जयस्वाल, जलापूर्ति सभापति पद पर दफ्तरी गुट के शैलेंद्र दफ्तरी, शिक्षा व स्वास्थ्य सभापति पद पर निदर्लीय रेखा खोड़के, तथा महिला व बाल कल्याण सभापति पद पर दफ्तरी गुट की रुक्सार पठाण का चयन किया गया। जिसमें दूसरी बार जलापूर्ति समिति सभापति पद पर शैलेंद्र दफ्तरी का चयन हुआ।

Created On :   23 Feb 2024 2:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story