साहा ने खेली साहसी पारी, शुभमन गिल ने जीता दिल, गुजरात ने दी लखनऊ को बड़ी मात

साहा ने खेली साहसी पारी, शुभमन गिल ने जीता दिल, गुजरात ने दी लखनऊ को बड़ी मात
बड़े भाई पर भारी पड़ी छोटे भाई की टीम

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में छोटे भाई हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात की इस धमाकेदार जीत में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के बाद अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

साहा और गिल ने खेली आतिशी पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 74 गेंदों में 142 रनों की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी निभाई। अनुभवी बल्लेबाज साहा अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूके और महज 43 गेंदों में 81 रनों की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लेकिन उनके आउट होने के बावजूद लखनऊ के गेंदबाजों को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी महज 23 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी निभाकर मोमेंटम जारी रखा। हार्दिक 15 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन शुभमन ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए महज 51 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट गवांकर 227 रनों का पहाड़ जैसा टोटल हासिल किया।

मोहित शर्मा ने दिखाया अनुभव का कमाल

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक की नई ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 72 रन जोड़ लिए। लेकिन इस ताबड़तोड़ साझेदारी के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने वापसी की और सबसे पहले खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मेयर्स के आउट होते ही लखनऊ की पारी धीमी हो गई। इस बीच दीपक हुड्डा और मार्कस स्टोइनिस बेहद धीमी पारी खेल आउट हुए। हालांकि टीम में वापसी कर रहे डी कॉक ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए महज 41 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन लखनऊ का मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हुए और अंत में टीम सात विकेट गवांकर 171 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने महज 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

गुजरात के गेंदबाजों ने की शानदार वापसी

पारी के 16वें ओवर में डी कॉक ने एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन राशिद ने वापसी करते हुए उन्हें बोल्ड किया।

पारी के 15वें ओवर में डी कॉक ने एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन मोहित ने वापसी करते हुए स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद शमी ने वापसी करते हुए हुड्डा को पवेलियन भेजा और लखनऊ को दूसरा झटका दिया।

मोहित शर्मा और राशिद खान ने अगली दो ओवरों में दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और महज 11 रन दिए।

पारी के 10वें ओवर में डी कॉक ने एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया।

पारी के नौवें ओवर में राशिद खान ने एक शानदार डाइविंग कैच पकड़कर मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के आठवें ओवर में डी कॉक ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में नूर ने मेयर्स को परेशान किया, लेकिन इस बीच मेयर्स ने दो चौके लगाकर आठ रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में मेयर्स ने छक्का और डी कॉक ने चौका लगाकर कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में डी कॉक ने दो और मेयर्स ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के तीसरे ओवर में डी कॉक ने दो चौके लगाए और मेयर्स ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।

पारी का पहला धीमा खेलने के बाद दूसरे ओवर में मेयर्स ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

लखनऊ के बल्लेबाजों ने बोला हल्ला

पारी के आखिरी ओवर में शुभमन ने एक छक्का लगाया लेकिन सिंगल लेकर वो दूसरे छोर पर चले गए। जिसके बाद मिलर ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए। लेकिन शुभमन अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए।

पारी के 17वें और 18वें ओवर में लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए महज दो चौके दिए और 18 रन खर्च किए।

पारी के 16वें ओवर में शुभम ने एक चौका लगाया लेकिन एक और चौका लगाने की कोशिश में हार्दिक पांड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल को कैच थमा बैठे।

पारी के 15वें ओवर में शुभमन ने एक छक्का और हार्दिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 20 रन लूट लिए।

पारी के 14वें ओवर में हार्दिक ने एक शानदार छक्का लगाकरा कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में साहा एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए।

पारी के 12वें ओवर में शुभमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छक्के के साथ ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के नौवें ओवर में शुभमन ने अपने हाथ खोलते हुए दो छक्के लगाए और कुल 17 रन बटोर लिए।

पारी का सातवां ओवर धीमा खेलने के बाद आठवें ओवर में एक बार फिर से साहा ने हल्ला बोला और तीन चौकों की मदद से कुल 16 रन लूट दिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी साहा ने एक छक्का लगाया और महज 20 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जबकि शुभमन ने भी एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में क्रुणाल ने सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन शुभमन ने आखिरी गेंद पर एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में साहा ने दो छक्के और दो चौको की मदद से कुल 22 रन लूट लिए।

पारी के तीसरे ओवर में भी साहा ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।

पारी के दूसरे ओवर में भी साहा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ओवर ही ओवर में साहा ने दो शानदार चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।

गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

Created On :   7 May 2023 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story