India vs England: ऋषभ पंत के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने न खेलने पर सस्पेंस हुआ खत्म, कप्तान गिल बोले - 'वह बतौर विकेटकीपर..'

ऋषभ पंत के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने न खेलने पर सस्पेंस हुआ खत्म, कप्तान गिल बोले - वह बतौर विकेटकीपर..
  • कल से खेला जाएगा मैनचेस्टर टेस्ट
  • कप्तान गिल ने प्लेइंग पर दी अहम जानकारी
  • जैक क्रॉली और बेन डकेट से हुए विवाद पर दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस पर बात की।

पंत खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट

ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में होंगे या नहीं? इस पर शुभमन गिल ने कहा कि पंत चौथा टेस्ट खेलेंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। गिल की घोषणा के बाद स्पष्ट है कि पंत इंजरी से उबर चुके हैं। उन्हें तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी। ऐसे में में माना जा रहा था कि पंत चौथे टेस्ट में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। वहीं, खराब फॉर्म से गुजर रहे करुण नायर के बारे में गिल ने कहा कि हमारी बात हुई है। वह जरूर वापसी करेंगे।

हमारे पास 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज

शुभमन गिल ने कहा कि नितीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आकाश दीप भी चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। अर्शदीप इंजर्ड हैं। लेकिन, हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

मैच के दिन होगी प्लेइंग इलेवन की घोषणा

नितीश रेड्डी, आकाश दीप के अलावा शायद ही कोई बदलाव मैनचेस्टर टेस्ट में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो। हालांकि, शुभमन गिल ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच शुरुआत से कुछ देर पहले पिच देखने के बाद ही की जाएगी।

क्रॉली और बेन डकेट से हुए विवाद पर कही ये बात

गिल ने पिछले मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट से हुए विवाद पर भी कहा कि दोनों जानबूझकर लगभग 90 सेकेंड देरी से क्रीज पर आए थे। यह खेल भावना के विपरीत है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है और इसे टीम को हर हाल में जीतना होगा। हार सीरीज जीतने के उम्मीदों को खत्म कर देगी, वहीं ड्रॉ की स्थिति में भारत के लिए लिए सीरीज में ड्रॉ या हार का ही विकल्प बचेगा।

Created On :   22 July 2025 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story