IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, यह स्टार ऑलराउंडर हुआ सीरीज से बाहर!

- मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा टेस्ट
- लिंगामेंट्स से जुड़ी समस्या के चलते नीतीश कुमार रेड्डी नहीं खेलेंगे
- आकाशदीप और अर्शदीप के न खेलने की भी खबरें सामने आईं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के सीरीज में बने रहने के लिए बेहद अहम है। सीरीज में अभी 1-2 से पिछड़ रही मेहमान टीम इस मुकाबले को जीतकर 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी।
लेकिन, इस अहम मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह रविवार को टीम के साथ मैनचेस्टर पहुंचे थे लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग सेशल में हिस्सा नहीं लिया। नितीश रेड्डी के सीरीज से बाहर होने की खबर ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया के दो प्रमुख तेज गेंदबाज आकाशदीप और अर्शदीप सिंह का इंजर्ड होने के चलते खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। हालांकि अभी भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से नितीश के बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नितीश कुमार रेड्डी को लिगामेंट्स संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि BCCI की तरफ से इस विषय पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। अगर नितीश चोट की वजह से बाहर होते हैं तो इससे टीम इंडिया के सामने बढ़िया प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार करने में मुश्किलें आ सकती हैं। वैसे भारत के गेंदबाजी अटैक की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर बेंच पर बैठे हैं।
वहीं मैनचेस्टर में मुकाबले के पांच दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में संभव है कि भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ सकता है। रविवार को भी मैनचेस्टर में बारिश हुई, जिसकी वजह से टीम इंडिया को इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करना पड़ा।
Created On :   21 July 2025 1:05 AM IST