DC vs KKR Updates: नारायण और रघुवंशी के बाद अरोड़ा और चक्रवर्ती का कमाल, दिल्ली को 106 रनों के हराकर कोलकाता ने लगाई जीत की हैट्रिक

नारायण और रघुवंशी के बाद अरोड़ा और चक्रवर्ती का कमाल, दिल्ली को 106 रनों के हराकर कोलकाता ने लगाई जीत की हैट्रिक
  • अपना चौथा मुकाबला खेले रही है दिल्ली
  • अपना तसरा मुकाबला खेल रही है केकेआर
  • जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी कोलकाता

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक हफ्ते में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के सोलहवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। कोलकाता की इस धमाकेदार जीत में सुनील नारायण (82 रन), अंगकृष्ण रघुवंशी (54 रन) सहित सभी बल्लेबाजों और वैभव अरोड़ा (3 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (3 विकेट) सहित सभी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत (55 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गई।

सभी बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने महज चार ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन फिट सॉल्ट (18 रन) अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनके आउट होने के बावजूद सुनील नारायण (82 रन) और युवा बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी (54 रन) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को दो सौ रनों के करीब पहुंचा दिया। लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के बाद अंतिम ओवरों में आंद्रे रसल (41 रन), रिंकू सिंह (26 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (18 रन) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 272 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एनरिक नॉर्किया ने तीन और इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए।

सभी गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रहा। दिल्ली की टीम ने महज पांच ओवरों के अंत अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवां दिया। इसमें डेविड वॉर्नर (18 रन), पृथ्वी शॉ (10 रन), मिचेल मार्श (0 रन) और अभिषेक पोरेल (0 रन) का विकेट शामिल था। टॉप ऑर्डर के बुरी तरह से फेल होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर टीम की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने महज आठ ओवरों में 93 रनों की साझेदारी निभाकर दिल्ली की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ (55 रन) और स्टब्स (54 रन) दोनों बल्लेबाजों को अर्धशतक के बाद पवेलियन का रास्ता दिखाकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद दिल्ली के टॉप ऑर्डर की तरह लोअर ऑर्डर भी बुरी तरह फेल हो गया। अंत में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 17.2 ओवरों में महज 166 रनों पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 3 April 2024 4:02 PM GMT

    272 रनों पर जाकर रुकी कोलकाता की पारी

    पारी के आखिरी ओवर में इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद आंद्रे रसल (41 रन) और रनमदीप सिंह (2 रन) को पवेलियन भेजा। जबकि ओवर में केवल एक बाउंड्री के साथ 8 रन दिए। इस शानदार ओवर की वजह से कोलकाता की टीम आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल नहींं हासिल कर सकी। हालांकि, बावजूद इसके कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 272 रन बनाकर आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया।

  • 3 April 2024 3:55 PM GMT

    तूफानी पारी खेल पवेलियन लौटे रिंकू सिंह

    कप्तान श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 8 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान पारी के 19वें ओवर में उन्होंने एनरिक नॉर्किया को एक के बाद एक तीन छक्के और एक चौका लगाया। इसकी बदौलत कोलकाता का स्कोर ढाई सौ रनों के पार पहुंच गया। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू पवेलियन लौट गए। इस समय कोलकाता का स्कोर 19 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन है।

  • 3 April 2024 3:44 PM GMT

    खलील ने कप्तान अय्यर को भेजा पवेलियन

    आंद्रे रसल के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर खलील अहमद की गेंद पर एक छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 239 रन है।

  • 3 April 2024 3:29 PM GMT

    दो सौ रनों के पार पहुंचा कोलकाता का स्कोर

    सुनील नारायण और अंगकृष्ण रघुवंशी के पवेलियन लौटने के बाद आंद्रे रसल ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाते हुए पारी के 16वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन है।

  • 3 April 2024 3:17 PM GMT

    तूफानी अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे रघुवंशी

    अपनी डेब्यू आईपीएल पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी ने भी पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। इस युवा बल्लेबाज ने महज 25 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, अर्धशतक के तुरंत बाद एनरिक नॉर्किया की गेंद पर अपर कट खेलने की कोशिश में रघुवंशी 54 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन है।

  • 3 April 2024 3:14 PM GMT

    ताबड़तोड़ पारी खेल पवेलियन लौटे नारायण

    मुकाबले की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करके दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की हालत खराब करने वाले सुनील नारायण अपने शतक से पहले महज 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 171 रन है।

  • 3 April 2024 3:02 PM GMT

    कोलकाता का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार

    फिल सॉल्ट के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी ने पहले से मौजूद सुनील नारायण के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने पारी के 11वें ओवर में डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 162 रन है।

  • 3 April 2024 2:43 PM GMT

    कोलकाता का स्कोर सौ रनों के पार

    पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी कर अर्धशतक लगाने वाले सुनील नारायण ने पावरप्ले के बाद अक्षर पटेल के ओवर में दो शानदार छक्के और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय कोलकाता नाइट का स्कोर 8 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 112 रन है।

  • 3 April 2024 2:35 PM GMT

    सुनील नारायण ने लगाया तूफानी अर्धशतक

    पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक से चूकने वाले सुनील नारायण ने इस मुकाबले में महज 21 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर पावरप्ले के बाद 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 88 रन है।

  • 3 April 2024 2:31 PM GMT

    नॉर्किया ने सॉल्ट को भेजा पवेलियन

    सुनील नारायण के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले फिल सॉल्ट एनरिक नॉर्किया की गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद अगली ही गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सॉल्ट 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 70 रन है।

Created On :   3 April 2024 1:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story