रिकॉर्ड अलर्ट: 41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले बने पहले तेज गेंदबाज
  • 41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास
  • जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में लिए 700 विकेट
  • कुलदीप यादव के विकेट से हासिल किया मुकाम

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आज सुबह कुलदीप यादव के विकेट के साथ इस मुकाम को हासिल किया।

बेमिसाल रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर

जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 348 पारियों में 26.53 की औसत और 2.79 की इकोनॉमी से 700 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 32 फाइव विकेट हॉल और 3 टेन विकेट हॉल हासिल किया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केवल मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से पीछे हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 187* टेस्ट- 700* विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट

Created On :   9 March 2024 4:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story