मैच के बाद मस्ती के मूड में नजर आए विराट कोहली, अजीब हरकत हुई कैमरे में कैद
- भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जितने मैदान पर खेलते समय आक्रमक नजर आते हैं उसके उलट वह मैच खत्म होते ही बच्चे बन जाते हैं। कोहली के लगभग फैंस उनके जॉली नेचर से परिचित हैं। साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती करते हुए अक्सर ही विराट कोहली को देखा जाता है। अब ऐसा ही एक नमूना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच की पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में देखने को मिला। दरअसल, इस आखिरी मुकाबले में विराट ने 48 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के लिए उन्हें एनेर्जेटिक प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेकर जब विराट वापस अपने साथी खिलाड़ियों के पास लौट रहे थे, तब उन्होंने एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट ने चेक और ट्रॉफी उठाई और बच्चों की तरह दौड़ते हुए अपने साथी खिलाड़ियों के पास पहुंच गए।
RIP Potential Banger ! pic.twitter.com/3GNBuq5kk0
— (@SaurabhTripathS) September 26, 2022
अगर मैच की बात करें तो रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाया और पहला मुकाबला हारने के बाद पलटवार करते हुए आखिरी दो मुकाबले जीतकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले मेहमानों को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, जिन्होंने ग्रीन (52 रन, 21 गेंद, 3 छक्के, 7 चौके) और टिम डेविड (54 रन, 27 गेंद, 4 छक्के, 2 चौके) की पारियों के दम पर भारत के 187 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की दमदार पारियों के दम पर लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेटों से हासिल कर लिया। विराट ने 48 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली।
Created On :   26 Sept 2022 2:06 PM IST