ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 76 रन, दूसरी पारी में पुजारा ने दिखाई टिकने की हिम्मत
- लियोन ने चटकाए 8 विकेट
डिजिटल डेस्क, इंदौर। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत की हालत खराब बनी हुई है। दूसरी पारी में भारत की तरफ से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही टिकने की हिम्मत दिखा सके। जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाते हुए 64 रन पर आठ विकेट लिए और भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे दिन दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर कर दिया। अब कंगारुओं को जीत के लिए मात्र 76 रन बनाने होंगे। मैच का फैसला शुक्रवार को तीसरे दिन सुबह के सत्र में हो जाने की उम्मीद है।
पुजारा ने दिखाई हिम्मत
भारत की दूसरी पारी में केवल चेतेश्वर पुजारा ही अकेले लड़ते हुए 142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना पाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 26 रन बनाये। अश्विन ने 16 रन जबकि अक्षर पटेल 15 रन पर नाबाद पवेलियन वापस लौटे।
उधर, लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 64 रन देकर आठ विकेट झटके और मैच में दस विकेट पूरे किए। लियोन ने करियर में दूसरी बार एक पारी में आठ विकेट लिए हैं और यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी को समाप्त किया, जिसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में भी सिर्फ 109 रन पर ही सिमट गई थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 बनाकर पहली पारी के आधार पर 88 रन की लीड हासिल की थी।
फिलहाल कंगारुओं के पास सीरीज में वापसी करने का अच्छा मौका है। पिच में भले ही स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद हो लेकिन इतने छोटे लक्ष्य का बचाव करना काफी मुश्किल है। अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने इस टेस्ट में अपना होमवर्क काफी अच्छे तरीके से किया था। उन्हें पता था कि किस लेंथ और लाइन पर गेंदबाजी करनी है। पहली पारी में मैथ्यू कुहनेमैन और इस पारी में लियोन ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।
Created On :   2 March 2023 7:20 PM IST