सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने कही बड़ी बात, भारत में सीरीज जीतना एशेज से भी बड़ी जीत

Australian players said a big thing before the start of the series, winning the series in India is a bigger victory than the Ashes
सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने कही बड़ी बात, भारत में सीरीज जीतना एशेज से भी बड़ी जीत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने कही बड़ी बात, भारत में सीरीज जीतना एशेज से भी बड़ी जीत
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2004-05 में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऑस्ट्रेलियन टीम इस अहम श्रृंखला के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई है। इसी हफ्ते गुरुवार से नागपुर में सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम टेस्ट सीरीज से पहले कई ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीत को लेकर अपने दिल की बात कही है। कप्तान पैट कर्मिंस, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ समेत कई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सीरीज जीत को टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज एशेज में जीत से बड़ा बताया है।    

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो

नागपुर टेस्ट की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तैयारियों में जुटे प्लेयर्स का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अलग-अलग खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर अपने अनुभव को बताया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, भारत में सीरीज जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद मुश्किल रहा है। इसलिए अगर हम यहां जीतते हैं तो यह ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय स्पिनर्स की तारीफ करते हुए कहा कि, यह सीरीज काफी अहम है, हमें यहां दुनिया के सबसे बेस्ट और खतरनाक स्पिनर्स का सामना करने का मौका मिलेगा। 

जबकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बड़े हथियार ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि, यह दौरा हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं यहां अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकता हूं। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ सीरीज को सबसे बड़ा बताते हुए कहा कि, एक ओर एशेज सीरीज है जहां हम जीत रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत है, जहां हमें सीरीज जीते बहुत लंबा वक्त हो चुका है। 

18 साल पहले जीती थी भारत में सीरीज

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2004-05 में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। यहां ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। वहीं अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखा जाए तो इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में अपनी ही सरजमीं पर जीता था। इसके बाद हुए तीनों श्रृंखलाओं में लगातार भारत ने ही बाजी मारी है। इसमें से भी दो श्रृंखलाएं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही खेली गई थी। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी-2023 

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद  
 

Created On :   6 Feb 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story