बीसीसीआई ने शिफ्ट किया भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, धर्मशाला नहीं इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए वजह
- भारतीय टीम ने पहले मुकाबले को महज तीन दिनों में पारी और 132 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला शिफ्ट कर दिया है। इस हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना था। लेकिन हिमाचल के इस क्षेत्र में भीषण सर्दी होने की वजह से मैदान के आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है। जिसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इस मुकाबले को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है।
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
बीसीसीआई ने बताई वजह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीते शनिवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया था। जिसके बाद रविवार को सौंपी गई रिपोर्ट में धर्मशाला का मैदान मैच की मेजबानी के लिए बीसीसीआई के निश्चित मापदंड पर खरा नहीं हो सका। जिसके बाद सोमवार सुबह बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया कि, "भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट, जो मूल रूप से 1 से 5 मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाने वाला था। अब इस मुकाबले को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। धर्मशाला क्षेत्र में कठोर सर्दियों की स्थिति के कारण, आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी।"
सीरीज में बढ़त बना चुका है भारत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को महज तीन दिनों में पारी और 132 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने टिक नहीं सकी और महज 177 रनों पर ढेर हो गई। जडेजा ने पारी में 5 विकेट हासिल किए।
इसके बाद भारतीय टीम ने मेहमान गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दूसरी पारी में 400 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया और मेहमानों पर 223 रनों की बड़ी बढ़त बना ली। कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। पहली पारी में पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय फिरकी के सामने पस्त हो गए और महज 91 रन ही बना सके। इस पारी में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट (नागपुर)- भारत पारी और 132 रनों से जीता
- दूसरा टेस्ट (दिल्ली)- 17 से 21 फरवरी, 2023
- तीसरा टेस्ट (इंदौर)- 1 से 5 मार्च, 2023
- चौथा टेस्ट (अहमदाबाद)- 9 से 13 मार्च, 2023
Created On :   13 Feb 2023 11:16 AM IST