- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Captains won't be suspended for slow over rates anymore says ICC
दैनिक भास्कर हिंदी: स्लो ओवर रेट के लिए काटे जायेंगे टीम के अंक, कप्तान नहीं होंगे सस्पेंड

हाईलाइट
- टेस्ट मैच में निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने पर काटे जायेंगे टीम के अंक
- पहले साल में दो बार धीमी ओवरगति होने पर कप्तान को कर दिया जाता था निलंबित
- आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से हो जाएगा नियम लागू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कप्तानों के निलंबन को लेकर नया फैसला लिया है। अब धीमी ओवर गति के लिए सिर्फ कप्तान को सजा नहीं मिलेगी, बल्कि पूरी टीम के अंक काटे जाएंगे। अब तक एक साल में दो बार धीमी ओवरगति के लिए कप्तान को निलंबित कर दिया जाता था। जानकारी के अनुसार इस नियम को आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से लागू किया जाएगा।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों में अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो हर ओवर की एवज में उसके दो प्रतिस्पर्धा अंक काटे जाएंगे। आईसीसी ने कहा, 'कप्तानों को अब इसके लिए निलंबित नहीं किया जाएगा। सभी खिलाड़ी इसके लिए समान रूप से जिम्मेदार होंगे और समान सजा भुगतेंगे।'
आईसीसी क्रिकेट समिति ने इस नियम को लेकर आईसीसी को सुझाव दिये थे, जिसके बाद बोर्ड ने सुझावों को मंजूरी दी। 2019 से 2021 तक चलने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त (एशेज सीरीज) से शुरू हो रही है। जिसमें इस नियम को लागू किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट पर तत्काल प्रभाव से लगाया बैन
दैनिक भास्कर हिंदी: सचिन ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, यह सम्मान हासिल करने वाले छठे भारतीय बने
दैनिक भास्कर हिंदी: जल्द लागू हो सकता है ICC का नया नियम, चोटिल गेंदबाज-बल्लेबाज हो सकेंगे रिप्लेस
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC वनडे रैंकिंग में विराट-बुमराह की बादशाहत कायम
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: हार से निराश विलियम्सन ने कहा-लगातार दूसरे फाइनल में हारना दुखद