गांगुली का 4 देशों का वनडे टूर्नामेंट का आइडिया इनोवेटिव : केविन रॉबर्ट्स

Cricket Australia CEO Kevin Roberts Said, Sourav Gangulys ODI Super Series idea is innovative
गांगुली का 4 देशों का वनडे टूर्नामेंट का आइडिया इनोवेटिव : केविन रॉबर्ट्स
गांगुली का 4 देशों का वनडे टूर्नामेंट का आइडिया इनोवेटिव : केविन रॉबर्ट्स

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स मानते हैं कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का चार देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया काफी इनोवेटिव है। गांगुली ने भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक अन्य टीम के बीच वनडे टूर्नामेंट कराने का विचार रखा है, जिसे हर ओर से सराहना मिल रही है।

क्रिकइंफो ने रॉबर्ट्स के हवाले से लिखा है, यह इनोवेटिव थिंकिंग का उदाहरण है। BCCI अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली की सोच सकारात्मक है। इतने कम समय में गांगुली ने कई नए काम किए हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला और अब वह सुपर सीरीज का आइडिया लेकर आए हैं, जो काफी इनोवेटिव है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर हामी भर दी है। सीए ने कहा है कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश का दौरा करेगा और उसी दौरान इस टूर्नामें को लेकर विस्तार से बात होगी।

Created On :   27 Dec 2019 9:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story