- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Dhoni never expressed any will to BCCI for a farewell match says Rajiv Shukla
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: झारखंड सीएम की मांग पर बोले राजीव शुक्ला, धोनी ने कभी भी विदाई मैच की इच्छा नहीं जताई

हाईलाइट
- धोनी के फेयरवेल मैच पर IPL के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला का बयान
- धोनी ने कभी भी विदाई मैच आयोजित करने के लिए कोई इच्छा व्यक्त नहीं की
डिजिटल डेस्क, मुंबई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के BCCI से धोनी के लिए फेवरवेल मैच आयोजित करने की अपील के बाद IPL के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है। राजीव शुकला ने कहा, धोनी ने कभी भी बीसीसीआई को उनके लिए विदाई मैच आयोजित करने के लिए कोई इच्छा व्यक्त नहीं की। चूंकि उन्होंने इसे कभी नहीं उठाया, ऐसे किसी भी मैच का कोई सवाल ही नहीं है।
Dhoni never expressed any will to BCCI for a farewell match for him. Since he never raised it, there's no question of any such match: Former IPL Chairman Rajiv Shukla on Jharkhand CM suggesting a farewell match for M S Dhoni, who announced retirement from international cricket pic.twitter.com/IVoXqgUWBM
— ANI (@ANI) August 16, 2020
क्या कहा था मुख्यमंत्री सोरेन ने?
बता दें कि मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा था, देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही (महेंद्र सिंह धोनी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को अब हम नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे। लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूं। माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने।
धोनी ने शनिवार को की थी रिटायरमेंट की घोषणा
बता दें कि धोनी ने शनिवार को रिटायरमेंट की घोषणा की थी। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।' इसके कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियरल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की और रिटायरमेंट की घोषणा की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: गंभीर ने कहा- धोनी का 3 ICC ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड हमेशा रहेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: Dhoni Retire: क्या एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद उनकी नंबर 7 की जर्सी भी रिटायर होगी? दिनेश कार्तिक ने उठाई मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: Dhoni Retirement: सचिन बोले- तुम्हारे साथ विश्वकप जीतना जिंदगी का सबसे अच्छा पल, कोहली ने कहा- लोगों ने आपकी उपलब्धियां देखी, मैंने आपको देखा
दैनिक भास्कर हिंदी: Cricket : धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा