- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- First defeat of Mumbai Indians, UP Warriors won by 5 wickets
मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वॉरियर्स : मुंबई इंडियंस की पहली हार, यूपी वॉरियर्स ने 5 विकटों से दी मात

हाईलाइट
- सोफी एक्लेस्टोन ने गेंद से तीन विकेट और बल्ले से 16 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 15वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस महिला और यूपी वारियर्स के बीच खेला गया। मुंंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी। यूपी वॉरियर्स की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में तीन गेंदे शेष रहते 5 विकटों से जीत हासिल की। सोफी एक्लेस्टोन ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को एक अहम जीत दिलाई।
पहली बार फेल हुई मुंबई की बल्लेबाजी
मुकाबले की शुरुआत में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी सीजन में पहली बार फेल हुई। मैथ्यूज हेली और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपनी शुरुआतों को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं। अंत में इस्सी वॉन्ग की 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। लेकिन बावजूद इसके मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में 127 रनों पर ढेर हो गई। यूपी वॉरियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल की।
गेंद के बाद बल्ले से भी चमकीं सोफी एक्लेस्टोन
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 6.1 ओवर में महज 27 रनों पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। इसके बाद टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली तहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी की, लेकिन मैक्ग्रा 38 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद हेरिस ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन हैरिस 39 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद मुकाबला फंस गया लेकिन सोफी एक्लेस्टोन ने 16 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस महिला- हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वॉन्ग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
यूपी वारियर्स- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
क्रिकेट : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास
पन्ना: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 बालक टीम सागर रवाना
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी: 22 मार्च से लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का होगा उद्घाटन
"रोमांच लोडिंग" इन वाइट्स ... : टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाने निकला न्यूजीलैंड, बैक-टू-बैक रोमांचक जीत से खींचा दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान
क्रिकेट : शाकिब अल हसन ने फिर से किया क्रिकेट को शर्मसार, फैन ने छीनी टोपी तो भीड़ में ही दिया पीट