भारत ने बहुत ज्यादा डॉट गेंदें खेलीं: हरमनप्रीत कौर
- भारत ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 55 डॉट गेंदें खेलीं
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जरूरत से ज्यादा डॉट गेंदें खेलने का नुकसान हुआ। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 172 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत एक समय पर दो विकेट गंवा कर 106 रन पर था और कप्तान हरमनप्रीत के साथ क्रीज पर अर्धशतक लगाकर शेफाली वर्मा खेल रहीं थीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और भारतीय मध्यक्रम में लगातार विकेट लेते हुए मैच को 21 रनों से जीता और पांच मैच के सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, (टी20 क्रिकेट) हमेशा बड़े शॉट्स के बारे में नहीं होता। पिछले मैच में हम हर ओवर में निरंतर 10-11 रन बना रहे थे। आज भी हमने बहुत बाउंड्री लगाए लेकिन हमने बहुत से डॉट गेंदें भी खेलीं। आपको अपनी शक्ति के अनुसार खेलना पड़ता है। टी20 में आप हमेशा पावर हिटिंग की उम्मीद नहीं लगा सकते। अगर आप 10-12 रन प्रति ओवर बनाने की योजना करते हैं तो आप पिछले मैच की तरह अधिकतर मैच जीतेंगे। आज ऐसा नहीं हुआ। काफी ऐसे ओवर हमने खेले जिनमें सात से कम रन आए।
भारत ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 55 डॉट गेंदें खेलीं। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भी भारत ने 50 डॉट गेंदें खेलीं थी और उन्हें उस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अपने पहले ओवर में नौ वाइड गेंदें डालीं। बावजूद इसके उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 19 रन दिए और स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के विकेट लिए। भारत को 33 के स्कोर पर विपदा की स्थिति से शेफाली और हरमनप्रीत की जोड़ी ने निकाला।
इस साझेदारी पर हरमनप्रीत ने कहा, शेफाली के साथ खेलना आसान है क्योंकि वह गेंदबाजों पर दबाव डालतीं हैं। वह अब अनुभवी बल्लेबाज हैं और अगर आखिर तक खेल लेतीं हैं तो टीम को अच्छी स्थिति में डालती हैं। अगर हम में कोई एक आखिर तक रहती और मध्यक्रम का योगदान भी आता, तो हम जीतते। शेफाली के आउट होने के बाद हमने तीन विकेट जल्दी गंवाए और यह मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में ले गया।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छी चुनौती पेश की। मेहमान टीम ने पहले दो मुकाबलों में केवल एक-एक विकेट गंवाया था लेकिन बुधवार को रेणुका सिंह और अंजली सरवानी ने नई गेंद से अलीसा हीली और फॉर्म में चल रहीं तालिया मैक्ग्रा को पहले ही दो ओवर में आउट कर दिया। भारत के लिए रेणुका और अंजली के अलावा स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने भी दो-दो विकेट लिए।
हरमनप्रीत ने इस सीरीज में आठ साल बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही देविका की प्रशंसा करते हुए कहा, वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहीं थीं और हमारी नजर उन पर थी। अगर आपके पास लेग स्पिनर का विकल्प हो तो काफी अच्छा होता है क्योंकि वह विकेट लेते हैं। जब वह (2014 में) पहली बार खेलीं थीं तब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं था लेकिन अब हम काफी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। वह काफी परिश्रम करके टीम में लौटीं हैं और इसका उन्हें पूरा फायदा मिल रहा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 Dec 2022 6:00 PM IST