बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के कप्तान, जानिए टीम पर बोझ बन कर भी कैसे तय किया सेमीफाइनल तक का सफर

Heat in captaincy but flop in batting, became captains of semifinalist teams burden on their own team
बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के कप्तान, जानिए टीम पर बोझ बन कर भी कैसे तय किया सेमीफाइनल तक का सफर
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के कप्तान, जानिए टीम पर बोझ बन कर भी कैसे तय किया सेमीफाइनल तक का सफर
हाईलाइट
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 89 रन बना सके हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप की सभी सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने क्वालिफाई किया। वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। चारों ही टीमों ने सुपर-12 राउंड में शानदार प्रदर्शन करते किया। लेकिन चारों ही टीमों के कप्तानों ने कप्तानी में तो जलवे बिखेरे लेकिन कोई भी कप्तान अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सका। 

भारतीय कप्तान रोहित का फ्लॉप शो 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित ने अपनी कप्तानी से तो सभी को प्रभावित किया और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। लेकिन रोहित शर्मा इस पूरे वर्ल्ड कप में अपनी लय में नहीं दिखे। रोहित ने सुपर-12 राउंड के पांच मैचों में 18 से भी कम की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से महज 89 रन ही बना सके। इस दौरान रोहित केवल एक अर्धशतकीय पारी खेल सके हैं। 

Rohit Sharma Is Not Happy Despite A Spectacular Win Against Netherlands,  Know Why India Captain Said This - IND Vs NED: एक शानदार जीत के बावजूद इस  वजह से खुश नहीं हैं

पाकिस्तानी कप्तान बाबर बने टीम पर बोझ 

कुछ महीनों पहले तक टी-20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। बाबर सुपर-12 राउंड के पांच मैचों में 7 की औसत और 61 की घटिया स्ट्राइक रेट से महज 39 रन बना सके हैं। इस दौरान बाबर केवल एक बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। 

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या ओपनिंग नहीं करेंगे बाबर आजम ? जानें  क्या कहते हैं मेंटर मेथ्यू हैडन

बटलर भी नहीं दिखे रंग में 

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर का भी यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है। बटलर इस वर्ल्ड कप में खेले पांच मुकाबलो की चार पारियों में 30 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से केवल 119 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने केवल एक बार तीस का आंकड़ा पार किया है और उनका सर्वधिक स्कोर 73 रन रहा है। 

PAK vs ENG: बटलर ने बढ़ाई इंग्लैंड की चिंता, कोच बोले- टी20 वर्ल्ड कप से  पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहते - India TV Hindi News

कप्तान केन का प्रदर्शन भी नपा-तुला

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का भी यह वर्ल्ड कप नपा-तुला सा ही रहा है। केन ने रन तो बनाए हैं लेकिन उन रनों से टीम को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ है। केन ने पांच मैचों की चार पारियों में 33 की औसत से 132 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान केन का स्ट्राइक रेट महज 119 का ही रहा है। इस वर्ल्ड कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा है। 

T20 World Cup 2022: Kane Williamson's Sedate 23 Triggers Another Round Of  Jokes  Memes On Social Media | Cricket News

Created On :   8 Nov 2022 11:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story