मैच के दौरान एक बार फिर वायरल हुआ हैदराबाद की मालकिन का रिएक्शन, चहल की पत्नी ने भी मनाया जश्न 

Hyderabads owners Kavya maran reaction once again went viral during the match, dhanshree Verma also celebrate
मैच के दौरान एक बार फिर वायरल हुआ हैदराबाद की मालकिन का रिएक्शन, चहल की पत्नी ने भी मनाया जश्न 
आईपीएल 2022 मैच के दौरान एक बार फिर वायरल हुआ हैदराबाद की मालकिन का रिएक्शन, चहल की पत्नी ने भी मनाया जश्न 
हाईलाइट
  • मैच में हैदराबाद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी। 

Kaviya IPL

अपनी टीम को चीयर करने आई काव्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है। 

IPL 2022: जोस बटलर का विकेट गिरते ही झूम उठीं SRH की काव्या मारन, युजवेंद्र  चहल की वाइफ धनश्री भी छाईं - IPL 2022 AajTak

तेजी से अपनी टीम के लिए रन बना रहे जोस बटलर को जब उमरान मलिक ने आउट किया तो स्टैंड में बैठी काव्या मारन खुशी से झूम उठी और अपने साथियों के साथ सेलिब्रेट करने लगी। 

IPL 2022

बता दे काव्या अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, ऑक्शन हो या मैच दर्शक उनके लुक्स की सोशल मीडिया पर खुलकर तारीफ करते हैं। 

Kavya Maran (Kaviya): Profile, Boyfriend, Wiki and Age

बता दें काव्या साउथ के बड़े बिजनेसमैन मारन की बेटी हैं जो सन नेटवर्क के मालिक हैं काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा ऑपरेशन हैंडल करती हैं। 

Dhanashree Verma's angry celebration after Yuzi took a wicket | SRH vs RR |  IPL2022 - YouTube

उधर इस मैच में धनश्री वर्मा अपने पति यूजी चहल को शेयर करने पहुंची, जब चहल ने राजस्थान की जर्सी में पहला विकेट लिया तो वह खुशी से झूमती हुई नजर आई। 

SRH Vs RR: Rajasthan-Hyderabad Match Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree  Robbed Gathering, Appeared In Cool Look | SRH Vs RR: राजस्थान-हैदराबाद के  मैच में चहल की वाइफ Dhanashree ने लूट ली महफिल, बिंदास

धनश्री अक्सर ही मैचों के दौरान अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड में दिखाई देती हैं, आपको बता दें चहल की पत्नी धनश्री वर्मा डेंटिस्ट के साथ-साथ एक ट्रेन डांसर भी हैं। 

Created On :   29 March 2022 5:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story