World Cup 2019 : पाकिस्तान ने अफ्रीका को 49 रनों से हराया, सोहैल ने खेली 89 रनों की पारी

ICC Cricket World Cup 2019: Pakistan vs South Africa, PAK VS SA, Live Updates, Live Score, Sarfaraz Ahmed, Faf du Plessis
World Cup 2019 : पाकिस्तान ने अफ्रीका को 49 रनों से हराया, सोहैल ने खेली 89 रनों की पारी
World Cup 2019 : पाकिस्तान ने अफ्रीका को 49 रनों से हराया, सोहैल ने खेली 89 रनों की पारी
हाईलाइट
  • पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया
  • पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे
  • साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप के 30वें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही अफ्रीका सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी हारिस सोहैल ने खेली। उन्होंने 59 गेंदों पर खेली अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। 

309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हाशिम अमला 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने क्विंटन डीकॉक के साथ मिलकर पारी को संभाला और 19.2 ओवर में स्कोर को 91 रनों तक पहुंचा दिया। डीकॉक (47) के रूप में अफ्रीका का दूसरा झटका लगा। इस मैच में एडम मार्कराम कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। 29.3 ओवर में 136 रन के स्कोर पर प्लेसिस (63) के रूप में अफ्रीका को चौथा झटका लगा।

फाफ के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और अफ्रीका के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। रसी वान डर डुसेन (36), डेविड मिलर (31) और क्रिस मॉरिस (16) रन बनाकर आउट हुए। रबाडा ने 3 और लुंगी एंगिडी ने 1 रन बनाया। एंडिले फेहलुकवायो 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी और यह मैच 49 रनों से हार गई। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और शादाब खान ने 3-3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले। शाहीन अफरीदी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।  

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमां ने 81 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को इमरान ताहिर ने जमां (44) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद इमाम उल हक भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। 20.3 ओवर में 98 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने पारी को संभाला और स्कोर को 29.6 ओवर में 143 रनों तक पहुंचा दिया। हफीज को आउट कर मार्कराम ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। इसके बाद हारिस सोहैल क्रीज पर आए और कुछ आक्रमक शॉट खेलते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए।

हारिस ने पहले तो बाबर आजम के साथ मिलकर 81 रनों की पार्टनरशिप की और फिर इमाद वसीम के साथ 71 रनों की पार्टनरशिप करते हुए स्कोर को 48 ओवर में 295 रनों तक पहुंचा दिया। बाबर आजम ने 69 और वसीम ने 23 रन बनाए। सोहैल अंतिम ओवर में आउट हुए। उन्होंने 89 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस तरह पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी ने 3, इमरान ताहिर ने 2, फेहलुकवायो और मार्कराम ने 1-1 विकेट झटके।   

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

बल्लेबाजी रन गेंद 4s 6s
इमाम उल हक कै. एंड बो. ताहिर 44 58 6 0
फखर जमां कै. अमला बो. ताहिर 44 50 6 1
बाबर आजम कै. एंगिडी बो. फेहलुकवायो 69 80 7 0
मोहम्दम हफीज एलबीडब्ल्यू बो. मार्कराम 20 33 0 1
हारिस सोहैल कै. डीकॉक बो. एंगिडी 89 59 9 3
इमाद वसीम कै. (सब.) डुमिनी बो. एंगिडी 23 15 3 0
वहाब रियाज बो. एंगिडी 4 4 0 0
सरफराज अहमद नाबाद 2 2 0 0
शादाब खान नाबाद 1 1 0 0

रन : 308/7, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 12.

विकेट पतन : 81/1, 98/2, 143/3, 224/4, 295/5, 304/6, 307/7.

गेंदबाजी : कगिसो रबाडा: 10-0-65-0, लुंगी एंगिडी: 9-0-64-3, क्रिस मॉरिस: 9-0-61-0, एंडिले फेहलुकवायो: 8-0-49-1, इमरान ताहिर: 10-0-41-2, एडेन मार्कराम: 4-0-22-1

स्कोरकार्ड : दक्षिण अफ्रीका

बल्लेबाजी रन गेंद 4s 6s
हाशिम अमला एलबीडब्ल्यू बो. आमिर 2 3 0 0
क्विंटन डीकॉक कै. इमाम बो. शादाब 47 60 3 2
फाफ डुप्लेसिस कै. सरफराज बो. आमिर 63 79 5 0
एडेन मार्कराम बो. शादाब 7 16 0 0
रसी वान डर डुसेन कै. हफीज बो. शादाब 36 47 1 1
डेविड मिलर बो. शाहीन 31 31 3 0
एंडिले फेहलुकवायो नाबाद 46 32 6 0
क्रिस मॉरिस बो. रियाज 16 10 1 1
कगिसो रबाडा बो. रियाज 3 7 0 0
लुंगी एंगिडी बो. रियाज 1 6 0 0
इमरान ताहिर नाबाद 1 3 0 0

रन : 259/9, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 6.

विकेट पतन : 4/1, 91/2, 103/3, 136/4, 189/5, 192/6, 222/7, 239/8, 246/9.

गेंदबाजी : मोहम्मद हफीज: 2-0-11-0, मोहम्मद आमिर: 10-1-49-2, शाहीन अफरीदी: 8-0-54-1, इमाद वसीम: 10-0-48-0, वहाब रियाज: 10-0-46-3, शादाब खान: 10-1-50-3

 

इस मैच के लिए पाकिस्तान ने टीम में दो बदलाव किए थी। शोएब मलिक और हसन अली को टीम से बाहर किया गया। उनकी जगह शाहीन अफरीदी और हारिस सोहैल को टीम में शामिल किया गया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। 

टीमें

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर

Created On :   23 Jun 2019 4:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story