कीवियों का सपना तोड़कर, ऑस्ट्रेलिया बना नया टी-20 विश्व चैंपियन

ICC T20 World Cup Final New Zealand VS Australia Live Updates
कीवियों का सपना तोड़कर, ऑस्ट्रेलिया बना नया टी-20 विश्व चैंपियन
ICC T20 World Cup Final - New Zealand VS Australia कीवियों का सपना तोड़कर, ऑस्ट्रेलिया बना नया टी-20 विश्व चैंपियन
हाईलाइट
  • कंगारूओं ने कीवियों को 8 विकेट से दी मात
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- डेविड वार्नर
  • प्लेयर ऑफ द मैच- मिचेल मार्श

डिजिटल डेस्क, दुबई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अगर विश्व कप दाव पर लगा है तो उनसे बेहतर टीम दुनिया में है ही नहीं। हालांकि, इस फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने के लिए उन्हें 15 साल लग गए लेकिन वन-डे वर्ल्ड कप वे पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) अपने नाम कर चुके है। ऑस्ट्रेलिया के इस सफर में टीम बदली, खिलाड़ी बदले, लेकिन नाकआउट मैचों में जो आक्रमकता चाहिए, वो अभी भी निरंतर बनी हुई है। 

 नॉकआउट मुकाबलो का प्रेशर कैसे झेलना है, बाकी टीमों को इस चैंपियन टीम से सीखना चाहिए। 

चैंपियन बनने के लिए 173 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वार्नर (53 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और मिचेल मार्श (77 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) की अर्धशतकीय परियों के दम पर "द बिग फाइनल" में कीवी टीम को 8 विकेट से शिकस्त देकर, पहली बार टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 92 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी निभाई। लेकिन वार्नर के आउट होने के बाद भी मार्श नहीं रुके और ग्लेंन मैक्सवेल (28 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 66 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को पहली बार टी-20 चैंपियन का टाइटल दिलाया। इसके अलावा कप्तान आरोन फिंच मात्र पांच रन बना सके। 

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किये। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन द्वारा 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से खेली गई 85 रन शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट 4 खोकर 172 रन बनाए। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन बनाए। बाकी कोई भी कीवी बल्लेबाज अपने कप्तान का साथ नहीं दे सका।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने तीन तो वहीं जैम्पा ने एक विकेट लिया।

---------------------------------------------------------------------------------

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 11 रन, AUS-162/2 (18 ओवर)

मार्श की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ट्रॉफी के नजदीक पहुंची ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों पर 14 रन, AUS-159/2 (17 ओवर) 

मैक्सवेल ने साउथी को एक छक्का और एक चौका जड़ा, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों पर 24 रन, AUS-149/2 (16 ओवर)

मिल्न को मैक्सवेल ने जड़े दो चौके, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों पर 37 रन, AUS-135/2 (15 ओवर)

मिचेल मार्श ने ठोका अर्धशतक (53 रन, 31 गेंद),ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 36 गेंदों पर 48 रन, AUS-125/2 (14 ओवर)

डेविड वार्नर आउट, बोल्ट ने न्यूजीलैंड को दिलाया ब्रेक-थ्रू, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 42 गेंदों पर 64 रन, AUS-109/2 (13 ओवर)

शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को ट्रेंट बोल्ट ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने बड़े मुकाबले में 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली। 

मिचेल मार्श ने सेंटनेर को जड़ा चौका, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 48 गेंदों पर 67 रन, AUS-106/1 (12 ओवर)

डेविड वार्नर ने जड़ा अर्धशतक (51 रन, 34 गेंद), ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 54 गेंदों पर 76 रन, AUS-97/1 (11 ओवर)

सेंटनेर के ओवर से 5 रन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों पर 91 रन, AUS-82/1 (10 ओवर)

वार्नर ने ईश सोढ़ी को जड़े दो चौके और एक छक्का, 9 ओवर के बाद AUS-77/1

मिचेल मार्श ने सेंटनेर को जड़ा छक्का, 8 ओवर के बाद AUS-60/1

ईश सोढ़ी के ओवर से 7 रन, ऑस्ट्रेलिया ने छूआ 50 का आकड़ा, 7 ओवर के बाद AUS-50/1

पॉवरप्ले समाप्त, मिल्न के ओवर से 3 रन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों पर 130 रन, AUS-43/1 (6 ओवर) 

वार्नर ने साउथी को जड़ा छक्का, 5 ओवर के बाद AUS-40/1

मिल्न को मिचेल मार्श ने जड़े दो चौके और एक छक्का, 4 ओवर के बाद AUS-30/1

आरोन फिंच आउट, बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, AUS-15/1 (3 ओवर)

आरोन फिंच को ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने एक चौके की मदद से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए। 

वार्नर ने दिखाए आक्रमक तेवर, साउथी को जड़े दो चौके, 2 ओवर के बाद AUS-11/0

बोल्ट के ओवर से सिर्फ एक रन, 1 ओवर के बाद AUS-1/0

चेस शुरू, क्रीज पर आरोन फिंच और डेविड वार्नर, ट्रेंट बोल्ट के हाथों में गेंद

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 चैंपियन बनने के लिए बनाने होंगे 173 रन, NZ-172/4 (20 ओवर)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन द्वारा 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से खेली गई 85 रन शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट 4 खोकर 172 रन बनाए। इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया को टी-20 चैंपियन बनने के  लिए 120 गेंदों पर 8.65 के रन-रेट से 173 रन बनाने होंगे। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने तीन तो वहीं जैम्पा एक विकेट लिया।

नीशम ने कम्मिंस को जड़ा छक्का, 19 ओवर के बाद NZ-162/4

फिलिप्स के बाद कप्तान केन विलियमसन भी आउट, हेजलवुड ने न्यूजीलैंड को दिया बहुत बड़ा झटका, NZ-149/4(18 ओवर)

कप्तान केन विलियमसन ने बड़े मुकाबले में अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। उन्हें हेजलवुड ने स्मिथ के हाथों कैच कराया।  

ग्लेंन फिलिप्स आउट, हेजलवुड ने न्यूजीलैंड को दिया तीसरा झटका, NZ-144/3 (17.2 ओवर)

ग्लेंन फिलिप्स को जोस हेजलवुड ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 17 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए।

पैट कम्मिंस के ओवर से 8 रन, NZ-144/2 (17 ओवर)

कप्तान केन का प्रहार, स्टार्क को एक ही ओवर में जड़े 4 चौके और एक छक्का, NZ-136/2 (16 ओवर)

ग्लेंन फिलिप्स ने खोले हाथ, जैम्पा को जड़े एक छक्का और एक चौका, कीवी पारी में आखरी 30 गेंद बाकी, NZ-114/2 (15 ओवर)

पैट कम्मिंस के ओवर से 5 रन, न्यूजीलैंड ने छुआ 100 का आकड़ा, 14 ओवर के बाद  NZ-102/2

केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक (51 रन, 32 गेंद), मैक्सवेल को जड़े दो छक्के, 13 ओवर के बाद  NZ-97/2 

मार्टिन गुप्टिल आउट, एडम जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाया ब्रेक-थ्रू, NZ-81/2 (12 ओवर)

मार्टिन गुप्टिल को एडम जैम्पा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। उन्होंने 35 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। 

विलियमसन को जीवनदान, स्टार्क की गेंद पर हेजलवुड से छूटा कैच, आए 19 रन, 11 ओवर के बाद NZ-76/1

न्यूजीलैंड की आधी पारी समाप्त, क्रीज पर बने हुए है मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन, NZ-57/1(10 ओवर)

विलियमसन ने मिचेल मार्श को जड़े दो चौके, न्यूजीलैंड ने छुआ 50 का आकड़ा, 9 ओवर के बाद NZ-51/1

एडम जैम्पा के ओवर से सिर्फ 3 रन, 8 ओवर के बाद  NZ-40/1

मैक्सवेल के ओवर से 5 रन, 7 ओवर के बाद  NZ-37/1

पॉवरप्ले समाप्त, हेजलवुड के ओवर से मात्र 2 रन, NZ-32/1 (6 ओवर) 

पैट कम्मिंस के ओवर से सिर्फ 2 रन, 5 ओवर के बाद NZ-30/1

डरेल मिशेल आउट, हेजलवुड ने दिया न्यूजीलैंड को पहला झटका, NZ-28/1 (4 ओवर)

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के लिए मैच जीताऊ पारी खेलने वाले डरेल मिशेल फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके और जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए। 

डरेल मिशेल ने मैक्सवेल को जड़ा फाइनल का पहला छक्का, 3 ओवर के बाद NZ-23/0

गुप्टिल ने जड़ा हेजलवुड को चौका, 2 ओवर के बाद NZ-13/0

गुप्टिल के बल्ले से निकला फाइनल का पहला चौका, 1 ओवर के बाद NZ-9/0

मैच शुरू, क्रीज पर मार्टिन गुप्टिल और डरेल मिशेल, मिचेल स्टार्क के हाथों में गेंद

बिग फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (C), टिम सेफर्ट (WK), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (C), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (WK), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड

हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच थोड़ा सूखा लग रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा। यहां नई गेंद से स्किड हो सकता है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। जिस तरह से हम प्रतियोगिता में टिके रहे और उसे गहराई तक ले गए, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण था। जम्पा सबसे छोटे प्रारूप में कुछ समय के लिए शानदार रहा है, और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। यह एक नया प्रारूप है, एक नई टीम है और न्यूजीलैंड पर हमारा रिकॉर्ड बिल्कुल भी मायने नहीं रखता।-एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया का कप्तान 

हम भी क्षेत्ररक्षण करते। यह एक उचित विकेट की तरह दिखता है और ओस के बारे में कौन जानता है। हमारे पास एक स्पष्ट बदलाव है: कॉनवे बाहर है और सीफर्ट अंदर है। लेकिन एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा और चुनौती पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मिच सेंटनर एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है और दूसरी रात मैच में यह काफी कारगर नहीं रहा। हम बहुत आगे नहीं देखना चाहते हैं और हमें बस कुछ छोटे समायोजन करने की आवश्यकता है।-केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के कप्तान 

आज जीते तो जग जीते, अपने पहले टी-20 टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे कीवी और कंगारू

44 मैचों और 27 दिनों से अधिक के प्रतिस्पर्धा क्रिकेट के बाद, टी 20 विश्व कप 2021 आखिरकार अपने चरम पर पहुंच ही गया। आज  फाइनल में, न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन हमें एक नया टी-20 चैंपियन देखने को मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत की लेकिन सही समय पर शीर्ष पर पहुंच गया और यह टीम आज अपना दूसरा फाइनल खेलेगी। दूसरी ओर, कीवी टीम अपने पहले टी-20 विश्व कप फाइनल में शामिल होगी। पिछली बार जब ये दिग्गज 2015 के वन-डे विश्व कप फाइनल में मिले थे, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी।

अब सवाल मन में यहीं रहेगा कि क्या कीवी खिलाड़ी 6 साल बाद इस हार का बदला ले पाएंगे ? 

Created On :   14 Nov 2021 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story