कोरोना-ओमिक्रॉन के बीच ठीक रहे हालात, तो 7-8 फरवरी से बेंगलुरू में शुरू होगी नीलामी

If the situation between Corona-Omicron is fine, then the auction will start in Bengaluru from 7-8 February
कोरोना-ओमिक्रॉन के बीच ठीक रहे हालात, तो 7-8 फरवरी से बेंगलुरू में शुरू होगी नीलामी
कोरोना के साए में IPL का मेगा ऑक्शन कोरोना-ओमिक्रॉन के बीच ठीक रहे हालात, तो 7-8 फरवरी से बेंगलुरू में शुरू होगी नीलामी
हाईलाइट
  • इस बार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के आगामी सीजन (2022) की मेगा ऑक्शन की तारीखें सामने आ चुकी हैं। BCCI के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नीलामी 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।  

पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन दुबई में किया जाएगा, लेकिन अधिकारी ने साफ कर दिया है कि अगर भारत में कोरोना से हालात नहीं बिगड़े तो ऑक्शन भारत में ही होगा।

दस फ्रैंचाइजी करेगी जेब ढीली  

इस बार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आपको बता दे इस साल अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है वहीं CVC कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है।

अगर पुरानी आठ टीमों के पर्स की बात करे तो मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे लेकर पंजाब किंग्स की टीम उतरेगी। फ्रेंचाइजी के पर्स में 72 करोड़ रुपए बचे हुए है। वहीं, राजस्थान के पास 62 करोड़ और हैदराबाद के 68 करोड़ बचे हैं। दिल्ली के पास सबसे काम 47.50 करोड़ रूपये है। BCCI ने इस बार पर्स लिमिट 90 करोड़ रखी थी।   

आईपीएल 2022 के लिए 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Created On :   22 Dec 2021 3:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story