खत्म हुआ भारतीय टीम के जीत का सिलसिला, इंदौर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हासिल की जीत

IND vs AUS 3rd Test Match: Indian teams winning streak ends, embarrassing defeat in Indore Test, Australia wins by 9 wickets
खत्म हुआ भारतीय टीम के जीत का सिलसिला, इंदौर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हासिल की जीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट खत्म हुआ भारतीय टीम के जीत का सिलसिला, इंदौर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हासिल की जीत
डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए भारत के सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप करने के सपने पर पानी फेर दिया।  Australia beat India in Indore Test; qualify for WTC final Read @ANI Story | https://t.co/zXQ3l3kx9j#IndiaVsAustralia #IndVsAus #BorderGavaskarTrophy #BGT #WorldTestChampionship #WTCFinal pic.twitter.com/zpBYHDWkzF — ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2023 [removed][removed] टीम इंडिया सीरीज 2-1 से आगे शुरूआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।  मैच के तीसरे दिन कंगारुओं को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 49 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे । जबकि भारत की तरफ से एकमात्र विकेट अश्विन ने हासिल किया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट किया।   गौरतलब है कि मैच की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया की पहली पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई थी। मैच का पहला दिन कंगारू गेंदबाजों के नाम रहा। वहीं इसके बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और टीम इंडिया पर 47 रनों की बढ़त ले ली।  दूसरे दिन रवीन्द्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं की पारी को 197 रनों पर समेट दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर भारत पर 88 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी। दूसरे दिन का खेल समापत टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए।  तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लॉयन की फिरकी में भारतीय टीम ऐसी उलझी की सिवाए पुजारा को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा नहीं टिक पाया। इस तरह पूरी भारतीय अपनी दूसरी पारी में केवल 163 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए।  ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह  इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली। इस मुकाबले की दूसरी फाइनलिस्ट टीम अभी तय नहीं हुई है। अगर भारतीय टीम मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करती है तो वह इस चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन जाएगी। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के ओवल मैदान में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा।

Created On :   3 March 2023 7:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story