Ind vs Eng: पहले वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरेगा यह खिलाड़ी, विराट ने कहा, इनके प्रदर्शन पर कोई संदेह नहीं

Ind Vs Eng, 1st Odi Rohit Sharma And Shikhar Dhawan Will Open For Team India Against England In Odi Series
Ind vs Eng: पहले वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरेगा यह खिलाड़ी, विराट ने कहा, इनके प्रदर्शन पर कोई संदेह नहीं
Ind vs Eng: पहले वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरेगा यह खिलाड़ी, विराट ने कहा, इनके प्रदर्शन पर कोई संदेह नहीं

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरेंगे। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि ये जोड़ी पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रही है और जब बात वनडे की होगी तो शिखर और रोहित ही ओपनिंग करेंगे। इसमें कोई भी संदेह नहीं है।

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में चार ओपनिंग कॉमबिनेशन बैठाए थे, जिसमें अंतिम मुकाबले में कोहली और रोहित ने ओपनिंग की थी। कोहली ने मैच से पहले सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां तक ओपनिंग का सवाल है तो इसमें कोई शक नहीं कि धवन और रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। जब बात वनडे क्रिकेट की हो तो मुझे नहीं लगता कि रोहित और धवन को साथ में उतारने में कोई परेशानी होगी। पिछले कुछ वर्षों में इन्होंने काफी अच्छा किया है।

धवन का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है, हालांकि उन्होंने जून 2019 के बाद से विश्व कप के दौरान चोटिल होने तथा कोरोना वायरस के कारण सिर्फ 9 वनडे मुकाबले ही खेले हैं। इन 9 मैचों में भी उन्होंने दो मुकाबलों में बल्लेबाजी नहीं की थी। धवन ने सात वनडे मैचों में 46.85 के औसत से 2, 36, 74, 96, 74, 30 और 16 रन बनाए हैं।

हमारे लिए हर एक अंतरराष्ट्रीय मैच महत्तवपूर्ण
यह वनडे सीरीज ऐसे समय आयोजित की जा रही है, जब इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और टी-20 पर ध्यान ज्यादा केंद्रित है। कोहली ने कहा कि शेडयुलिंग ऐसी चीज है जो हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमारे लिए यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है और सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले महत्वपूर्ण होते हैं। अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का यह एक अवसर है और हमारा एकमात्र ध्यान इसी पर केंद्रित है।

शेड्युलिंग और काम के बोझ से सभी को सचेत रहना चाहिए: कोहली
कप्तान ने कहा कि हां, मैंने कई बार कहा है कि शेड्युलिंग और काम का बोझ वो चीजे हैं, जिससे सभी को सचेत रहना चाहिए। विशेषकर आज के समय में जब हमें नहीं पता कि कब प्रतिबंध लग जाए और आपको भविष्य में भी बायो बबल में खेलना पड़े।

कोहली ने कहा कि मेरे ख्याल से यह जरूरी है कि कितना क्रिकेट आप खेल रहे हैं, न सिर्फ शारीरिक साइड, बल्कि मानसिक तौर पर भी। खिलाड़ियों को इस बारे में चर्चा करने और सलाह लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह क्रिकेट प्रणाली और क्रिकेट की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा है। हमें भविष्य में ऐसी प्रणाली बनानी चाहिए, जिससे हम और मजबूत बनें।

Created On :   22 March 2021 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story