क्रिस गेल ने लारा को पिछे छोड़ा, विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

IND vs Wi 2nd ODi: Chris Gayle surpasses Brian Lara to become highest run-scorer for West Indies in ODIs
क्रिस गेल ने लारा को पिछे छोड़ा, विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
क्रिस गेल ने लारा को पिछे छोड़ा, विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
हाईलाइट
  • गेल ने 300 वनडे में 10
  • 408 रन बनाए
  • लारा ने 297 मैच में 10
  • 405 रन बनाए थे
  • विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गेल

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑप स्पेन। तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार देर रात यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गेल अब अपने देश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

लारा के नाम वेस्टइंडीज के लिए खेले गए 295 वनडे मैचों में 10,348 रन दर्ज हैं। गेल ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में खलील अहमद द्वारा फेंके गए 8वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर लारा को पीछे किया। गेल हालांकि अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन पवेलियन लौट लिए। इस मैच में गेल ने 11 रनों की पारी खेली। गेल के अब विंडीज के लिए खेले गए 297 वनडे मैचों में 10,353 रन हो गए हैं। 

वहीं अगर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो गेल अब 12वें नंबर पर आ गए हैं। यहां गेल के खाते में 300 वनडे मैच हैं, जिसमें आईसीसी की टीम से खेले वनडे मैच भी शामिल है। इस सूची में गेल के नाम 10,408 रन हैं। वहीं इस सूची में लारा के नाम 297वें वनडे मैच हैं जिनमें उनके नाम 10,405 रन हैं।

Created On :   12 Aug 2019 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story