- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- India vs South Africa 3rd T-20: Live Updates, Live Commentary, Live Score, virat kohli, Quinton de Kock
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA : तीसरा टी-20 आज, टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर

हाईलाइट
- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगा
डिजिटल डेस्क। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अब यह मैच जीत कर भारतीयत टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका टीम यह मैच जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। धर्मशाला में पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई थी।
हेड टू हेड
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 14 टी-20 हुए, भारतीय टीम 9 में जीती। साउथ अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच तीन मैच खेले गए। दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीक टीम जीती। भारत एक मैच जीतने में सफल रहा।
इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली सीरीज जीतने उतरेगी। इससे पहले 2015 में भारत को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर अफ्रीकी टीम के मोहाली में घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज की थी। दोनों देशों के बीच ये छठी टी-20 सीरीज है। इससे पहले पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई थी। तब भारतीय टीम 2-1 से जीती थी। दोनों देशों के बीच पहली बार 2006 में एक मैच की सीरीज खेली गई थी। उसे भारतीय टीम जीती थी।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेम्बा बवुमा, जुनियर डाला, बोर्न फोर्चुन, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डुसेन।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA: दूसरा टी-20 आज, दोनों टीम की नजर लगातार चौथी जीत पर
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA : T-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, बढ़त बनाने पर रहेगी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA : बारिश के चलते पहला T-20 मैच रद्द, 18 सितंबर को होगा दूसरा मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक