ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय का ऐलान, रोहित के हाथों में कमान, जयदेव उनादकट की टीम में वापसी 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय का ऐलान, रोहित के हाथों में कमान, जयदेव उनादकट की टीम में वापसी 
हाईलाइट
  • घुटने की सर्जरी से उबर चुके रविंद्र जडेजा ने टीम में वापसी की है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलो के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। घुटने की सर्जरी से उबर चुके रविंद्र जडेजा ने टीम में वापसी की है। हालांकि, जडेजा का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा।इसके अलावा हाल ही में एक रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हैट्रिक लेकर 8 विकेट चटकाने वाले जयदेव उनादकट को उनकी शानदार परफॉरमेंस का इनाम मिला है और उन्होंने भी टीम में वापसी की है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में केएल राहुल और ऑलरांडर अक्षर पटेल परिवारिक कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे। वनडे टीम में राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम 18 जनवरी से कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। उसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

टी-20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्‌डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

Created On :   13 Jan 2023 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story