Parthiv Patel Retires: 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 18 साल बाद लिया संन्यास, जानें कैसा रहा पार्थिव पटेल का करियर

Indian cricket player Parthiv Patel retires from all forms of cricket
Parthiv Patel Retires: 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 18 साल बाद लिया संन्यास, जानें कैसा रहा पार्थिव पटेल का करियर
Parthiv Patel Retires: 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 18 साल बाद लिया संन्यास, जानें कैसा रहा पार्थिव पटेल का करियर
हाईलाइट
  • पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने ICC के तीनों क्रिकेट फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और T-20 से आज (बुधवार) संन्यास ले लिया है। पार्थिव अब मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। महज 17 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले पार्थिव 35 साल की उम्र में रिटायर हो गए।

पार्थिव ने साल 2002 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। वे भारत के लिए सबसे कम उम्र में बतौर विकेटकीपर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। पार्थिव इस साल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। पार्थिव अब आईपीएल भी नहीं खेलेंगे। 

पार्थिव ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट को अलिवदा कहने का एलान किया है। पटेल ने लिखा, ""मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया। बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.""

Image

पार्थिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा, पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का धन्यवाद। उन्होंने लिखा- मैं खास तौर पर दादा का आभारी हूं। वे मेरे पहले कप्तान हैं। उन्होंने मुझ पर काफी विश्वास जताया। दूसरी पोस्ट में उन्होंने पत्नी अवनी और माता-पिता का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा- आप मेरी इस यात्रा में मेरे साथ रहे। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

एक नजर पार्थिव पटेल के क्रिकेट करियर पर...

Batting Career Summary
  M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 25 38 8 934 71 31.13 1927 48.47 0 0 6 126 1
ODI 38 34 3 736 95 23.74 962 76.51 0 0 4 79 7
T20I 2 2 0 36 26 18 32 112.5 0 0 0 4 1
IPL 139 137 11 2848 81 22.6 2358 120.78 0 0 13 365 49

 

पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर

टेस्ट डेब्यू

  • 8 अगस्त 2002
  • भारत Vs इंग्लैंड 
  • ट्रेंट ब्रिज नाटिंघम

आखिरी टेस्ट

  • 24 जनवरी 2018
  • भारत Vs दक्षिण अफ्रीका
  • न्यू वांडरर्स स्टेडियम

वनडे डेब्यू

  • 4 जनवरी 2003
  • भारत Vs न्यूजीलैंड
  • क्वीन्सटाउन इव्हेंट्स सेंटर

आखिरी वनडे 

  • 21 फरवरी 2012
  • भारत Vs श्रीलंका
  • ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान

T-20 डेब्यू

  • 4 जनवरी 2011
  • वेस्ट इंडीज
  • क्वींस पार्क ओवल

आखिरी T-20

  • 31 अगस्त 2011
  • इंग्लैंड
  • ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान

IPL डेब्यू

  • 19 अप्रैल 2008
  • Vs किंग्स इलेवन पंजाब
  • पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम

आखिरी IPL

  • 4 मई 2019
  • Vs सराइजर्स हैदराबाद
  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

Created On :   9 Dec 2020 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story