ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, इस चैम्पियन खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी
- वनडे सीरीज के लिए भी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरा मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद बीसीसीआई ने सीरीज के अगले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। अंतिम दो मैचों के लिए टीम में कोई अहम बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट में स्कॉव्ड से रिलीज किए गए जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की नजरें 4-0 की ऐतिहासिक सीरीज जीत पर होगी।
चैम्पियन तेज गेंदबाज की हुई वापसी
रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए दिल्ली टेस्ट की टीम से रिलीज किए गए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई हैं। रविवार को ही उनादकट ने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र की टीम को चैम्पियन बनाया। उनादकट को अगले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। तमाम आलोचनाओं के बाद भी खराब फॉर्म से जूझ रहे उपकप्तान केएल राहुल को एक और मौका दिया गया है।
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
- दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
वनडे टीम का भी हुआ एलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। 17 मार्च से शुरु होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज के लिए भी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है।
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
- पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
- दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापटनम
- तीसरा वनडे - 22 मार्च, चेन्नई
Created On :   19 Feb 2023 6:44 PM IST