Ind Vs Aus: भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी, रवींद्र जडेजा चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर

Injured Jadeja ruled out of Indias fourth Test in Australia
Ind Vs Aus: भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी, रवींद्र जडेजा चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर
Ind Vs Aus: भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी, रवींद्र जडेजा चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। जडेजा को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी गई थी। बाद में जब जडेजा के अंगूठे का स्कैन किया गया तो पता चला की उनका अंगूठा डिसलोकेट हो गया है।

जडेजा अब भारत लौटने से पहले सिडनी में एक हैंड स्पेशलिस्ट से परामर्श करेंगे। फिर वह अपनी चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजूरी हुई है। जडेजा और हनुमा से पहले बल्लेबाज केएल राहुल, तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। ऋषभ पंत को भी कोहनी में चोट लगी है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। दोनों टीमों के बीच चलने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जबकि चौथ मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। हालत यह हो गई है कि किसी भी टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं उतर पाई है।

Created On :   11 Jan 2021 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story