IPL-13: लीग स्टेज के 55वें मैच में आज बैंगलोर-दिल्ली आमने-सामने, जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में मुंबई से भिड़ेगी

IPL-13: लीग स्टेज के 55वें मैच में आज बैंगलोर-दिल्ली आमने-सामने, जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में मुंबई से भिड़ेगी
हाईलाइट
  • IPL-13 में लीग स्टेज का 55वां मैच आज बैंगलोर और दिल्ली के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में लीग स्टेज का 55वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 14वां और आखिरी मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रनों से हराया था।

अब आज का मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 में खेलेगी। वहीं इस मुकाबले में हारने वाली टीम को प्ले-ऑफ के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 3 नवंबर को होने वाले मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा।

बता दें कि, बैंगलोर और दिल्ली अपने पिछले 13-13 मैचों में से 7-7 जीती हैं और 6-6 मैचों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बैंगलोर 14 अकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 25 मैच खेले गए हैं। जिसमें से बैंगलोर ने 15 जीते हैं। जबकि दिल्ली 9 मैच जीतने में सफल रही है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, बैंगलोर ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 जीते और 2 मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली के भी अब तक यहां 4 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 3 मैचों में उसे हार मिली है। 

दोनो टीमें 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

Created On :   2 Nov 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story