IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना Dream-11, 222 करोड़ रुपए में खरीदे राइट्स

IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना Dream-11, 222 करोड़ रुपए में खरीदे राइट्स

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया है। फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म ड्रीम-11 (Dream-11) को IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप दी गई है। IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि, Dream 11 ने 222 करोड़ रुपए में IPL के 13वें सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं। Dream 11 का BCCI के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार सिर्फ साढ़े चार महीने 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक, टाटा सन्स ने आखिरी दौर के लिए बोली नहीं लगाई। जबकि दो एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां बायजू 210 करोड़ रुपए और अनएकेडमी 170 करोड़ रुपए की बोली के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patanjali) इस रेस पहले ही बाहर हो गई थी। जबकि उसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इनके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज कंपनी एमेजॉन, अडानी ग्रुप, जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी टाइटल स्पॉन्सर की रेस में शामिल थीं।

BCCI ने टाइटल स्पॉन्सरशिप की रकम 300 से 350 करोड़ रुपए की
कोरोनावायरस के कारण IPL का आयोजन इस साल 19 सितंबर से 10 नंबवर तक यूएई में होगा। BCCI ने IPL के नए टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 10 अगस्त को टेंडर जारी किया था। बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त थी। बीसीसीआई ने भारतीय मूल की कंपनियों को लुभाने के लिए स्पॉन्सरशिप की रकम को पहले की तुलना में कम कर दिया था। पहले यह रकम 440 करोड़ रुपए सालाना थी, लेकिन बोर्ड ने इसको अब 300 से 350 करोड़ रुपए सालाना कर दिया था।

VIVO हर साल BCCI को 440 करोड़ रुपए देता था
बता दें कि, भारत और चीन के बीच विवाद के चलते चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी VIVO ने पिछले हफ्ते IPL 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया था। BCCI ने भी 8 अगस्त को इस पर मुहर लगा दी थी। VIVO टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए हर साल BCCI को 440 करोड़ रुपए का भुगतान करता था। कोरोनावायरस महामारी के चलते इस समय बाजार की हालत अच्छी नहीं है। इसलिए BCCI भी समझता है कि, एक साल के लिए कोई नई कंपनी शायद ही VIVO जितना भुगतान कर पाए।

Created On :   18 Aug 2020 6:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story