राहुल की ताबड़तोड़ पारी के आगे चेन्नई पस्त, 7 ओवर शेष रहते हुए दर्ज की 6 विकेटों से बड़ी जीत

IPL 2021 CSK VS PBKS Live Updates
राहुल की ताबड़तोड़ पारी के आगे चेन्नई पस्त, 7 ओवर शेष रहते हुए दर्ज की 6 विकेटों से बड़ी जीत
IPL 2021 CSK VS PBKS राहुल की ताबड़तोड़ पारी के आगे चेन्नई पस्त, 7 ओवर शेष रहते हुए दर्ज की 6 विकेटों से बड़ी जीत

डिजिटल डेस्क, दुबई। 135 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 4 विकेट खोकर महज 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने मात्र 42 गेंदों पर 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

मारक्रम आउट, शार्दुल ने मैच में लिया तीसरा विकेट,  PBKS-126/4

पंजाब को जीत के लिए चाहिए मात्र 9 रन, 12 ओवर के बाद PBKS-126/3

आखरी 10 ओवर में पहुंचा मैच, पंजाब को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों पर 43 रन,PBKS-92/3(10 ओवर)

शाहरुख खान आउट, दीपक ने दिलाई चेन्नई को तीसरी सफलता,  9 ओवर के बाद  PBKS-80/3

शाहरुख ने दीपक चाहर की गेंद पर ब्रावो को कैच थमाया। उन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्का लगाकर 8 रन बनाए। 

केएल राहुल ने पूरा किया अपना अर्धशतक (50 रन, 25 गेंद ),8 ओवर के बाद  PBKS-71/2

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

राहुल की शानदार फॉर्म जारी, शार्दुल को ज्यादा एक छक्का और एक चौका, 7 ओवर के बाद  PBKS-62/2

पॉवरप्ले समाप्त, पंजाब ने दो विकेट खोकर पूरे किये 50 रन,  PBKS-51/2(6 ओवर)

मयंक के बाद सरफराज भी आउट,लार्ड शार्दुल ने पंजाब को एक ही ओवर में दिए दो झटके, PBKS-46/2(5 ओवर)

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

धोनी के "गोल्डन आर्म" लार्ड शार्दुल ने वहीं किया जिसकी टीम को जरुरत थी। शार्दुल ने पहले इन्फॉर्म मयंक अग्रवाल को LBW किया और उसके बाद स्लोवर गेंद पर सरफराज को डू प्लेसिस के हाथो कैच कराया। अग्रवाल ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 तो वहीं सरफराज दूसरे लगातार मैच में बिना खाता खोले आउट हुए। 

केएल राहुल ने अपनाया आक्रमक रवैया, हेजलवुड को जड़े दो चौके और एक छक्का, 4 ओवर के बाद PBKS-42/0

केएल राहुल के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का, 3 ओवर के बाद PBKS-27/0

हेजलवुड के ओवर से सिर्फ दो रन, 2 ओवर के बाद PBKS-13/0

पहले ही ओवर में केएल राहुल ने दीपक चाहर को जड़े दो चौके, 1 ओवर के बाद PBKS-11/0

चेस शुरू, क्रीज पर राहुल और मयंक, दीपक चाहर के हाथो में गेंद

पंजाब के सामने 135 रन का लक्ष्य, CSK-134/6(20 ओवर)

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 120 गेंदों पर 6.75 के रन-रेट से 135 रन बनाने होंगे। चेन्नई की तरफ से डू प्लेसिस ने 55 गेंदों पर दो छक्कों और 8 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। 

चेन्नई की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी, क्रीज पर सेट बल्लेबाज डू प्लेसिस और जडेजा, 19 ओवर के बाद CSK-118/5

डू प्लेसिस ने पूरा किया अर्धशतक (50 रन, 46 गेंद), 18 ओवर के बाद CSK-108/5

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

डू प्लेसिस फिफ्टी के करीब,  17 ओवर के बाद CSK-96/5

बिश्नोई के ओवर से सिर्फ 4 रन, 16 ओवर के बाद CSK-86/5

चेन्नई की पारी में आखरी 30 गेंद बाकी, क्रीज पर जडेजा और डू प्लेसिस, CSK-82/5(15 ओवर)

जडेजा ने ऑनरिकेज को जड़ा चौका, 14 ओवर के बाद CSK-75/5

हरप्रीत के ओवर से 5 रन, 13 ओवर के बाद CSK-66/5

धोनी आउट, बिश्नोई ने किया क्लीन बोल्ड, 12 ओवर के बाद CSK-61/5

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

खराब बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे कप्तान धोनी इस मैच में भी लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों  चौकों की मदद से 12 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

हरप्रीत के ओवर से मात्र दो रन, 11 ओवर के बाद CSK-55/4

चेन्नई की आधी पारी समाप्त, बिश्नोई के ओवर से आए दो चौके, CSK-53/4(10 ओवर)

अंबाती रायडू आउट, जॉर्डन ने चेन्नई को दिया चौथा झटका, 9 ओवर के बाद CSK-44/4

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अंबाती रायडू को क्रिस जॉर्डन ने मात्र चार रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप के हाथों कैच कराया। 

बिश्नोई के ओवर से सिर्फ 6 रन, 8 ओवर के बाद CSK-39/3

रोबिन उथप्पा आउट, डीप में हरप्रीत ने लिया शानदार कैच, 7 ओवर के बाद CSK-32/3

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

रोबिन उथप्पा को इस फेज में अपना पहला मुकाबला खेल रहे क्रिस जॉर्डन ने मात्र दो रन के निजी स्कोर पर हरप्रीत बराड़ के हाथो कैच कराया। 

मोईन अली आउट, अर्शदीप का कहर जारी, चेन्नई को दिया दूसरा झटका, 6 ओवर के बाद CSK-30/2

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

मोईन अली बिना खाता खोले अर्शदीप की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमा बैठे। 

पंजाब के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, 5 ओवर के बाद CSK-20/1

ऋतुराज आउट, अर्शदीप ने दिया चेन्नई को पहला झटका, 4 ओवर के बाद CSK-19/1

Image

Pic-credit-Twitter/IPL

इन्फॉर्म ऋतुराज गायकवाड़ पंजाब के सामने कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों पर एक की मदद से 12 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप की गेंद पर शाहरुख खान को कैच थमा बैठे।  

शमी के दूसरे ओवर से सिर्फ दो रन, 3 ओवर के बाद CSK-13/0

ऋतुराज के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद CSK-11/0

शमी के ओवर से मात्र तीन रन, 1 ओवर के बाद CSK-3/0

मैच शुरू, ऋतुराज और डू प्लेसिस क्रीज पर, शमी के हाथो में गेंद

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

फिटनेस बनाए रखना कठिन है। जब से हम फेज-2 के लिए वापस आए, हमें पता था कि हमारे पास बैक टू बैक गेम होंगे। हमारे पास 5 दिनों में तीन गेम थे। हम उसी इलेवन के साथ खेल रहे हैं। गर्मी एक कारक है। विकेट अच्छा लग रहा है। आप मुझे पीले रंग में देखेंगे लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा, मुझे नहीं पता। बहुत सारी अनिश्चितताएं होंगी। हम इसके होने का इंतजार करेंगे क्योंकि इसमें दो नई टीमें जोड़ी जाएंगी। नई प्रतिधारण नीतियां भी होंगी।-एमएस धोनी, सीएसके कप्तान 

हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यही एक कारण है कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं क्योंकि हम क्रम परिवर्तन और संयोजन को देख सकते हैं। मध्य क्रम ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है और कई बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वे सभी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। सिर्फ एक बदलाव। जॉर्डन पूरन की जगह खेलेंगे।-केएल राहुल, पंजाब किंग्स कप्तान 

किंग्स की टक्कर, आमने-सामने होंगे पंजाब और चेन्नई, कुछ देर में टॉस

पंजाब पूर्ण रूप से अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं है। हालांकि, उन्हें आगे भी बने रहने के लिए एक चमत्कार की जरूरत है। दुआ करनी होगी कि केकेआर और एमआई अपने बचे हुए मुकाबले को भारी अंतर से हार जाए। सीएसके अपने बेहतर NRR के साथ अभी भी शीर्ष दो में है क्योंकि आरसीबी ने कल एसआरएच के खिलाफ हार झेली थी जिससे तीन बार के आईपीएल चैंपियन के लिए यह आसान हो गया।

Created On :   7 Oct 2021 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story