शेन वार्न की अंतिम यात्रा में शामिल हुए एलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज

Legends like Allan Border, Mark Taylor, Glenn McGrath joined Shane Warnes last journey
शेन वार्न की अंतिम यात्रा में शामिल हुए एलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज
अलविदा लीजेंड शेन वार्न की अंतिम यात्रा में शामिल हुए एलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज
हाईलाइट
  • 4 मार्च को वार्न का निधन हो गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से दुनिया का अलविदा कहने वाले लीजेंडरी स्पिनर शेन वार्न का आज (20 मार्च) अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। उनके अंतिम संस्कार के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज मौजूद रहे। 

Shane Warne Funeral : शेन वॉर्न को परिवार और दोस्तों ने दी विदाई, रो पड़े  ग्लेन मैकग्रा - Amrit Vichar

Warne_funeral

वार्न के बेटे ने हाथ में गेंद और गोल्फ स्टिक लेकर अपने पिता को कंधा दिया। इस दौरान वह पिता के ताबूत को चूमते हुए नजर आए। 

Shane Warne funeral: Family farewell in private memorial in Melbourne | NT  News

वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। आपको बता दे वार्न की दो बेटियां और एक बेटा है। 

Legends in warne funeral

Glenn Mcgrath

Shane Warne remembered at private funeral in Melbourne | Shane Warne | The  Guardian

शेन वॉर्न को अंतिम विदाई देने के लिए उनके बेस्ट फ्रेंड और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी पहुंचे थे। वॉर्न और वॉन मैदान पर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी , लेकिन मैदान के बाहर इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। 

Funeral

अंतिम दर्शन के लिए शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर कार से फुटबॉल स्टेडियम में लाया गया, जहां इस महान खिलाड़ी को आखिरी बार देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। 

Shane Warne, Australia's legendary legspinner, dies aged 52

शेन वॉर्न ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में कुल 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं।  

THIS is how much Shane Warne earned while playing for Rajasthan Royals in  IPL

वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को IPL का पहला खिताब भी जिताया था। 
 

Created On :   20 March 2022 12:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story