IPL के बाद वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकेंगे ऋषभ पंत! मुंबई नहीं लंदन में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी! BCCI ने दिए ऋषभ की हेल्थ पर बड़े अपडेट

Rishabh Pant will undergo surgery in London, may also be out of ODI World Cup
IPL के बाद वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकेंगे ऋषभ पंत! मुंबई नहीं लंदन में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी! BCCI ने दिए ऋषभ की हेल्थ पर बड़े अपडेट
ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट IPL के बाद वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकेंगे ऋषभ पंत! मुंबई नहीं लंदन में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी! BCCI ने दिए ऋषभ की हेल्थ पर बड़े अपडेट
हाईलाइट
  • घुटने की किसी भी समान्य चोट से उबरने में 6 से 8 हफ्ते लगते हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल से ठीक पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट से भारतीय क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है। लेकिन मौत के मुंह से बाहर निकले पंत के लिए इस नए साल की शुरुआत अच्छी रही। बुरी तरह घायल हुए पंत की हालत में सुधार हुआ और बुधवार को उन्हें बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ की लिगामेंट सर्जरी लंदन में हो सकती है। जिसके बाद उन्हें दोबार फिट होकर मैदान पर वापसी करने में 6 महीने का समय लग सकता है। 

लंदन में होगी पंत की सर्जरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बीते दिनों बीसीसीआई ने पंत के बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट कर शिफ्ट कराया। मुंबई में पंत का इलाज स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है। लेकिन अब तक पंत के लिगामेंट सर्जरी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उनकी लिगामेंट सर्जरी पर बात करते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि, ऋषभ जब अपनी चोटों से उबर जाएंगे तब जाकर डॉक्टर्स उनकी सर्जरी पर फैसला लेंगे। अन्य भारतीय प्लेयर्स की तरह उन्हें भी सर्जरी के लिए लंदन भेजा जा सकता है। 

वर्ल्ड कप समेत कई बड़े टूर्नामेंट मिस करेंगे पंत 

इस भयानक दुर्घटना से उबरकर ऋषभ पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे यह सवाल हर क्रिकेट फैन के दिमाग में हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने इस बात का जवाब दिया कि, हम उनकी वापसी को लेकर तब बात करेंगे जब वो सौ प्रतिशत फिट हो जाएंगे। लेकिन पंत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, आईपीएल 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 सहित कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। वहीं एक्सपर्ट्स के अनुसार, घुटने की किसी भी समान्य चोट से उबरने में 6 से 8 हफ्ते लगते हैं। हालांकि पंत अभी युवा हैं इसलिए उनकी रिकवरी जल्दी भी हो सकती है। 

गड्ढे की वजह से हुआ एक्सीडेंट

गौरतलब है कि, ऋषभ पंत दुबई में क्रिसमस सेलिब्रेट कर भारत लौटे थे और नए साल पर अपनी मां को सप्राइज देने दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। लेकिन सुबह करीब साढे पांच बजे रुड़की के पास हाइवे पर गड्ढे से बचने की कोशिश में पंत कार का बैलेंस खो बैठे। जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। लेकिन चोटिल पंत किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। जिसके बाद पंत को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। 
 

Created On :   6 Jan 2023 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story