उपलब्धि: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रॉस टेलर

Ross Taylor became the first player in the world to play 100-100 matches in all three formats of cricket
उपलब्धि: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रॉस टेलर
उपलब्धि: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रॉस टेलर
हाईलाइट
  • रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट
  • वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
  • रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 100 टेस्ट
  • 231 वनडे और 100 टी-20 खेले हैं

डिजिटल डेस्क, लिंग्टन। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हासिल की। इसी के साथ टेलर न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले डेनियल विटोरी (113), स्टीफन फ्लेमिंग (111) और ब्रैंडन मैक्कुलम (101) न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं। 

टेलर ने 2006 में टेस्ट में डेब्यू किया था
टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अपना 100वां मैच खेला था। वह न्यूजीलैंड टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं। वह टेस्ट और वनडे में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेस्ट में उनके नाम 7,174 और वनडे में 8,570 रन दर्ज हैं।

अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम तथा मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं। टेलर ने कहा, मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं। मैं इससे खुश हूं। 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट में डेब्यू किया था।

 

Created On :   21 Feb 2020 4:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story