ऑस्ट्रेलिया: शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर में हुई नीलाम

Shane Warnes baggy green cap auctioned for 10 million Australian dollars
ऑस्ट्रेलिया: शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर में हुई नीलाम
ऑस्ट्रेलिया: शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर में हुई नीलाम
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दी जाएगी यह राशि
  • वार्न ने अपनी बैगी ग्रीन कैप को 1
  • 007
  • 500 डालर में ऑनलाइन नीलामी में बेचा

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप ने 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर इकट्ठा कर लिए हैं, जो जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खर्च किए जाएंगे। वार्न ने यह कैप आस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 145 टेस्ट मैचों में पहनी थी। वार्न ने अपनी बैगी ग्रीन कैप को 1,007,500 डालर में ऑनलाइन नीलामी में बेचा। इसकी नीलामी से होने वाली पूरी कमाई जंगलो में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जाएगी।

इस पर वार्न ने ट्वीट कर कहा, जिन्होंने बोली लगाई उन सभी का शुक्रिया और नीलामी में सफलता हासिल करने वालों का धन्यवाद और बधाई। आप सभी ने अपनी उदारता से मुझे काफी प्रभावित किया है और यह मेरी उम्मीदों से परे है। यह पैसा सीधा रेड क्रॉस बुशफायर अपील में जाएगा। वार्न ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए टेस्ट मैच में यह कैप नीलामी में रखी थी। वार्न के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन भी अपनी बैगी ग्रीन कैप को नीलामी के लिए रखा है।

Created On :   10 Jan 2020 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story