क्रिकेट: क्या सौरव गांगुली और जय शाह का बढ़ेगा कार्यकाल? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Supreme Court to decide Jay Shah, Sourav Ganguly tenures
क्रिकेट: क्या सौरव गांगुली और जय शाह का बढ़ेगा कार्यकाल? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
क्रिकेट: क्या सौरव गांगुली और जय शाह का बढ़ेगा कार्यकाल? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
हाईलाइट
  • BCCI के पक्ष में फैसला आने पर कार्यकाल को 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
  • CJI एसए बोबड़े और एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी
  • सौरव गांगुली और जय शाह के कार्यकाल बढ़ाए जाने वाली याचिका पर आज SC में सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के कार्यकाल बढ़ाए जाने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अगर कोर्ट BCCI के पक्ष में फैसला सुनाता है तो फिर गांगुली और शाह के कार्यकाल को 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। चीफ जस्टिस (CJI) एसए बोबड़े और एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी।

क्या है वर्तमान नियम?
BCCI के वर्तमान संविधान के अनुसार, एक पदाधिकारी जिसने बीसीसीआई या राज्य संघ में दो बार तीन साल की सेवा की है, उसे अनिवार्य रूप से तीन साल के ब्रेक (कूलिंग-ऑफ पीरियड) में जाना होता है। BCCI चाहता है कि यह ब्रेक बोर्ड और राज्य संघ में दो कार्यकाल (6 साल) अलग-अलग पूरे करने पर हो। गांगुली को अक्टूबर में अध्यक्ष चुना गया था। तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे। उनका यह कार्यकाल 27 जुलाई में खत्म हो रहा है। वहीं बीसीसीआई में सचिव का पद संभालने से पहले जय शाह गुजरात क्रिकेट बोर्ड में पदाधिकारी थे। इस लिहाज से दोनों 6 साल पदाधिकारी रह चुके हैं।

Created On :   22 July 2020 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story