पहले टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, मिलर की तूफानी बैटिंग के दम पर हासिल किया 212 का लक्ष्य, टूटा विश्व रिकॉर्ड का सपना

Team India got a crushing defeat in the first T20
पहले टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, मिलर की तूफानी बैटिंग के दम पर हासिल किया 212 का लक्ष्य, टूटा विश्व रिकॉर्ड का सपना
भारत v/s साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज पहले टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, मिलर की तूफानी बैटिंग के दम पर हासिल किया 212 का लक्ष्य, टूटा विश्व रिकॉर्ड का सपना
हाईलाइट
  • अफ्रीका की तरफ से मिलर ने 64 और डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली
  • भारत की तरफ से ईशान किशन सर्वाधिक 76 रनों का योगदान दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारत का लगातार 13 मैच जीतकर विश्व रिकार्ड बनाने का सपना अधूरा रह गया। 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मेहमान साउथ अफ्रीका ने मेजबान भारत का 7 विकेट से हरा दिया। क्रिकेट के तीनों फार्मेट को मिलाकर भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठवीं हार है।  

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से ईशान किशन सर्वाधिक 76 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अफ्रीका की तरफ से मिलर ने 64 और डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया की शानदार बैटिंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ईशान किशन व ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 38 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 15 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 11 चौकों और 3 छक्कों की मद्द से 48 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने मैच में 27 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 31 रन और कप्तान ऱिषभ पंत ने 27 रन बनाए। इस तरह टीम ने 4 विकेट के नुकसान 211 रनों का सकोर खड़ा किया। 

मिलर और डुसेन के सामने बेदम नजर आए भारतीय गेंदबाज

मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह गेंदबाजों का बुरा प्रदर्शन रहा। हर ऐक गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए। टीम के प्रमुख गेंदबाज आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार व हर्षल पटेल काफी मंहगे साबित हुए। साउथी अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर व वान डेर डुसेन ने इंडियन बॉलर्स की जमकर खबर लेते हुए ग्राउंड के हर हिस्से में शॉट लगाए। मैच में डुसेन ने 75 व मिलर ने 64 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी।

 

ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज

Created On :   9 Jun 2022 5:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story