टिम पेन की पत्नी बोनी ने टेक्स्ट एक्सचेंज विवाद पर दिया बयान

Tim Paines wife Bonnie gives statement on text exchange controversy
टिम पेन की पत्नी बोनी ने टेक्स्ट एक्सचेंज विवाद पर दिया बयान
टिम पेन विवाद टिम पेन की पत्नी बोनी ने टेक्स्ट एक्सचेंज विवाद पर दिया बयान
हाईलाइट
  • पेन ने 19 नवंबर को टेक्स्ट एक्सचेंज विवाद को लेकर कप्तान का पद छोड़ दिया था

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम पेन की पत्नी बोनी ने रविवार को कहा है कि उनके पति को एशेज सीरीज से पहले कप्तान के पद से हटते देखकर निराशा हुई है।

एशेज सीरीज शुरू होने से तीन सप्ताह से पहले पेन ने 19 नवंबर को टेक्स्ट एक्सचेंज विवाद को लेकर कप्तान का पद छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें इस मसले को लेकर विवाद पर गहरा खेद है।

पेन ने होबार्ट में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटीग्रिटी यूनिट की जांच से क्लीन चीट मिलने के बाद भी मुझे इस विवाद पर गहरा खेद है। मैंने उस समय अपनी पत्नी और परिवार से बात की। उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।

उन्होंने आगे कहा था, हमने सोचा था कि यह विवाद खत्म हो चुका है और मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, जैसा कि मैंने पिछले तीन या चार सालों से किया है। हालांकि, मुझे हाल ही में पता चला कि यह निजी टेक्स्ट एक्सचेंज सार्वजनिक हो गया है।

रविवार को पेन की पत्नी बोनी ने द संडे टेलीग्राफ को बताया कि वह निराश हैं, क्योंकि इस विवाद को सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   21 Nov 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story