पूर्व सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए। जिसमें 241 चौके और 27 छक्के भी शामिल हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Top-5 batsmen who scored most run in ICC ODI World Cup for india, sachin tendulkar, sourav ganguly, rahul dravid, virendra sehwag,
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

हाईलाइट
- ICC वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होगा
- वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क। ICC वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं जो रनों की बौछार करने को तैयार हैं। आइए इसी कड़ी में नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।


पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 21 पारियों में 55.89 की औसत से 1006 रन बनाए। जिसमें 79 चौके और 25 छक्के भी शामिल हैं।

राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 21 पारियों में 61.43 की औसत से 860 रन बनाए। जिसमें 76 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं।

वीरेंद्र सहवाग वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 22 पारियों में 38.32 की औसत से 843 रन बनाए। जिसमें 108 चौके और 18 छक्के भी शामिल हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 25 पारियों में 39.33 की औसत से 826 रन बनाए। जिसमें 69 चौके और 5 छक्के भी शामिल हैं।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
दैनिक भास्कर हिंदी: आईसीसी विश्व कप-2019: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट कोहली ने कहा - राशिद बेहतरीन गेंदबाज, खेलने को हूं तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: World cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप से पहले सचिन का इंटरव्यू, जानिए क्या कहा तेंदुलकर ने विराट कोहली के लिए