- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Venkatesh Prasad praised Rahul's innings in the first ODI, the tweet went viral and users enjoyed it
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज : पहले वनडे में राहुल की पारी देख वेंकटेश प्रसाद ने की तारीफ, ट्वीट हुआ वायरल तो यूजर्स ने लिए मजे

हाईलाइट
- राहुल ने पिछली 7 वनडे पारियों में 56 की औसत और 83.08 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे पांच विकटों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है। एक लो-स्कोरिंग एनकाउंटर में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 75 रनों की जूझारु पारी खेल टीम को जीत दिलाई। अपनी इस शानदार पारी से राहुल ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। इस धमाकेदार पारी के बाद कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर राहुल की आलोचना करने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ की। भारतीय दिग्गज का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राहुल के फैन हुए वेंकटेश प्रसाद
शुक्रवार शाम भारतीय टीम की जीत के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि, "केएल राहुल की शानदार पारी और दबाव में उत्कृष्ट संयम। रवींद्र जडेजा का बेहतरीन सपोर्ट और भारत के लिए एक अच्छी जीत।" राहुल को लेकर प्रसाद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स उनके रिकॉर्ड्स और उनके पुराने ट्वीट्स दिखाकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 17, 2023
कुछ ही दिनों पहले की थी आलोचना
बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल की आलोचना की थी। प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर राहुल को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने प्रसाद के ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल का समर्थन किया था। आकाश चोपड़ा के जवाब के बाद ट्वीटर पर एक वॉर शुरु हो गई थी और दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली थी।
टेस्ट में फ्लॉप लेकिन वनडे हिट हैं राहुल
केएल राहुल ने भले ही पहले वनडे में मैच जीताऊ पारी खेली है। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राहुल बीते एक साल से टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। साल 2022 की शुरुआत से राहुल ने कुल छह टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 15.90 की बेहद खराब औसत से महज 175 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है। वहीं अगर उनके पूरे टेस्ट करियर को देखा जाए तो 47 टेस्ट मैच खेलने वाले राहुल की औसत महज 33.44 की है।
लेकिन राहुल का वनडे करियर उनके टेस्ट करियर से बिल्कुल उल्टा रहा है। राहुल ने पिछले साल दिसंबर से अब तक खेली 7 वनडे पारियों में 56 की औसत और 83.08 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले हैं। जबकि पूरे वनडे करियर में राहुल ने 52 वनडे मैचों में 46.31 की औसत और 87.14 की स्ट्राइक रेट से 1945 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने टीम की जरुरतों के मुताबिक अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी: 22 मार्च से लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का होगा उद्घाटन
"रोमांच लोडिंग" इन वाइट्स ... : टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाने निकला न्यूजीलैंड, बैक-टू-बैक रोमांचक जीत से खींचा दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान
क्रिकेट : शाकिब अल हसन ने फिर से किया क्रिकेट को शर्मसार, फैन ने छीनी टोपी तो भीड़ में ही दिया पीट
रिटायरमेंट : अपने अजीबो-गरीब एक्शन से बल्लेबाजों को किया परेशान, आईपीएल में धमाल मचाने वाले इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
पन्ना: खनिज मंत्री विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में होंगे शामिल