- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Virat & Rohit controversy: Sports minister said no one is bigger than sports
दो टूक: खेल से बड़ा कोई नहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा विवाद पर बोले खेल मंत्री

हाईलाइट
- क्या अनबन है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता: ठाकुर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच काफी बवाल हुआ है। जिसको लेकर लगातार अटकलें सामने आ रही हैं। जिसमें कोहली और शर्मा के बीच मतभेद होने की खबरें भी शामिल हैं। वहीं इस बवाल पर अब खेल मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है।
खेल मंत्री ने कहा है कि, खेल से बड़ा कोई नहीं है। खेल ही सर्वोत्तम है, किसी खिलाड़ी के बीच क्या अनबन है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूँ। ये उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि, संस्थान को इस पर जानकारी देना चाहिए।
क्या है पूरा मामला ?
विराट कोहली को जब से वनडे की कप्तानी से हटाया गया तब से लगातार अलग-अलग तरह की रिपोर्टस आ रही हैं। टी-20 वर्ल्डकप में भारत की हार के बाद से ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके थे। इस विवाद में ज्यादा हलचल तह हुई जब रोहित शर्मा को चोट लगने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।
मुंबई में प्रैक्टिस करते समय रोहित को चोट लगी थी। उसके बाद से ही वह तीन हप्ते के लिए रेस्ट पर है। अब ख़बर आ रही है कि कोहली परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं वह अपनी बेटी वामिका के पहले बर्थडे पर वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं। इस पर बीसीसीआई अधिकारी का बयान आया कि अभी तक विराट की तरफ से किसा तरह के ब्रेक की मांग नहीं की गई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl