Pakistan vs Netherlands Live Updates: पाकिस्तान ने किया टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, पहले ही मैच में नीदरलैंड्स को दी 81 रनों से मात

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत के मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज करते हुए नीदरलैंड्स पर 81 रनों की बड़ी जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत में साउद शकील (68 रन) और मोहम्मद रिजवान (68 रन) ने बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाई। जबकि हारिस रऊफ (3 विकेट) और हसन अली (2 विकेट) ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने पिछले दो वर्ल्ड कप से चले आ रहे पहले मैच में मिलने वाली हार के सिलसिले को खत्म किया।
Live Updates
- 6 Oct 2023 9:20 PM ISTनीदरलैंड्स की टीम हुई ढेरगेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शुरुआती ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने वाली नीदरलैंड्स की टीम अंतिम ओवरों में बेहद ही खराब प्रदर्शन के साथ 41 ओवरों में ही महज 205 रनों पर ढेर हो गई। विक्रमजीत और डी लीडा को छोड़कर नीदरलैंड्स को कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जबकि पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने तीन और हसन अली ने दो विकेट हासिल किए।
- 6 Oct 2023 8:54 PM ISTवैन डर मर्व हुए रन आउटपारी के 37वें ओवर में कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने वैन डर मर्व को रन आउट कर पवेलियन भेजा और नीदरलैंड्स को आठवां झटका दिया। 
- 6 Oct 2023 8:43 PM ISTजुल्फिकार और डी लीडा भी लौटे पवेलियननई गेंद के साथ फेल रहने वाले शाहिन शाह अफरीदी ने पुरानी गेंद से वापसी करते हुए साकिब जुल्फिकार को पवेलियन भेजा। जबकि मोहम्मद नवाज ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे बास डी लीडा को आउट कर नीदरलैंड्स की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। जुल्फिकार 10 रन और डी लीडा 67 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। 
- 6 Oct 2023 8:24 PM ISTनीदरलैंड्स का स्कोर डेढ़ सौ के पारएक के बाद एक तीन विकेट गवां चुकी नीदरलैंड्स की टीम को बास डी लीडा ने एक तरफ से संभालते हुए तीस ओवरों में 150 रनों के पार पहुंचाया। अंतिम 20 ओवरों में नीदरलैंड्स को जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है। 
- 6 Oct 2023 8:15 PM ISTबास डी लीडा का शानदार अर्धशतकगेंदबाजी से कमाल करने के बाद बास डी लीडा ने बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महज 50 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। 
- 6 Oct 2023 8:13 PM ISTहारिस रऊफ ने नीदरलैंड्स को दिया दोहरा झटकापारी के 27वें ओवर में हारिस रऊफ ने पहले तेजा निदामानुरु और फिर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स को दोहरा झटका दिया। तेजा 5 रन और कप्तान एडवर्ड्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 
- 6 Oct 2023 7:58 PM ISTनीदरलैंड्स की आधी पारी हुई खत्मचुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और विक्रमजीत के साथ बास डी लीडा ने मिलकर मीडिल ओवर्स में भी तेजी रन बनाते हुए रन रेट को कंट्रोल में बनाए रखा। आधी पारी यानि 25 ओवरों के बाद नीदरलैंड्स की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। 
- 6 Oct 2023 7:52 PM ISTविक्रमजीत सिंह लौटे पवेलियनशुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे ओपनिंग बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक लगातार नीदरलैंड्स को एक शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में विक्रमजीत शादाब खान की गेंद पर फखर जमान के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। 
- 6 Oct 2023 7:38 PM ISTनीदरलैंड्स का स्कोर सौ के पारपचास रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाने के बाद मैदान पर उतरे बास डी लीडा ने विक्रमजीत सिंह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर नीदरलैंड्स के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। 
- 6 Oct 2023 7:03 PM ISTइफ्तिखार ने भेजा एकरमैन को पवेलियनबल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाने वाले अनुभवी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने अपनी स्पेल की पहली ही गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन एकरमैन को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। एकरमैन ने 21 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। 
Created On :   6 Oct 2023 1:42 PM IST















