बिना पासपोर्ट-वीजा 16 अफ्रीकी मूल के लोग गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की तलाश में जुटी पुलिस
16 अफ्रीकी मूल के विदेशियों को कोतवाली बीटा 2 पुलिस के साथ मिलकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने कासा ग्रांड टावर सेक्टर चाई 5 पर छापा मारकर पकडा है। ये सभी अवैध रूप से बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे थे।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद विदेशी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें 16 अफ्रीकी मूल के विदेशियों नागरिकों का सत्यापन के समय दस्तावेज अवैध पाए गए। इसमे 3 महिलाएं भी शामिल है। इन लोगों के विरुद्ध विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है इस प्रकार की जांच अन्य सोसाइटी में भी की जा रही है जहां पर विदेशी नागरिक रह रहे हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2023 12:41 PM IST