21 साल के युवक ने लगाई मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग, हुई मौत

21 साल के युवक ने लगाई मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग, हुई मौत
21-year-old man jumps in front of metro train, dies.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में 21 साल के एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बीती रात 21 वर्षीय जयेंद्र शर्मा ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन में मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।

लेकिन, डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। आखिर युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story