एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार

एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार
25 thousand prize crook arrested after being shot in encounter, was absconding in gangster case from Basti.
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में इस बदमाश को पैर में गोली लगी है। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया, देर रात थाना लोनी की पुलिस पुस्ता रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार सवार को चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह तेजी से भागने लगा। इस दौरान उसकी कार सड़क किनारे फंस गई। वो उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली जा लगी।
बदमाश की पहचान मेहराज निवासी गोरी पट्टी, थाना लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई। वह जनपद बस्ती से गैंगस्टर के मुकदमे में वांटेड है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी से बिना नंबर प्लेट की आई-10 कार, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। मेहराज पर विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी और पुलिस को इनपुट मिला था कि यह लोनी की तरफ से गुजरने वाला है। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया था।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2023 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story