सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार, मुबंई और लखनऊ के मैचे में लगावा रहे थे सट्टा, 4.5 लाख कैश मिला

सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार, मुबंई और लखनऊ के मैचे में लगावा रहे थे सट्टा, 4.5 लाख कैश मिला
7 arrested for betting Betting on matches in Mumbai and Lucknow, got 4.5 lakh cash
डिजिटल डेस्क, नोएडा। आईपीएल में मुबंई और लखनऊ के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगाने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस, भारी मात्रा में नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। ये लोग क्रिकेट लाइन लाइन एप के जरिए सट्टा खिलवाते थे। ये एप गूगल प्ले और आईओएस दोनों पर है। इससे ये लोग रेट देखते थे। इसके बाद आगे सट्टा खिलवाते थे। एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर बीट पुलिसिंग, मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी ली गई।
पता चला कि ग्राम गिझौड़ में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने यहां छापमार कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। यहां मैच पर हारजीत का सट्टा लगाया जा रहा था। इनके पास से जो मोबाइल मिले हैं, उनके डाटा से भी काफी जानकारी मिली है।

इनकी पहचान सचिन पुत्र सूरजभान , आदित्य पुत्र सूरजभान, नितीश जैन पुत्र शशिकान्त जैन, जयदेव पांडेय पुत्र प्रभाकर पांडये, 5.पाण्डये कुमार पुत्र सिकन्दर, इंदु कुमार पुत्र केलु महतो और अभिनव पुत्र देवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। जिस मकान में सट्टा खिलवाया जा रहा था वो सचिन का है। पुलिस को इनके पास से 4.5 लाख रुपए नकद, पंद्रह मोबाइल, एक एलसीडी मय रिमोट, एक ब्रॉड बैंड, चार लैपटॉप, आठ रजिस्टर/डायरी, एक वायस रिकार्डर भी बरामद किया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story