हथियार तस्कर गिरफ्तार, एमपी से 15 सौ में खरीदता था असलहा, 3 से 5 हजार में बेचता था, 3 तमंचे बरामद

हथियार तस्कर गिरफ्तार, एमपी से 15 सौ में खरीदता था असलहा, 3 से 5 हजार में बेचता था, 3 तमंचे बरामद
Arms smuggler arrested, used to buy weapons from MP for 15 hundred, sold for 3 to 5 thousand, 3 pistols recovered
  • खांडवा से तमंचे लाकर मोटे दाम में बेचता
  • नोएडा पहुंचा पुलिस ने धर दबोचा
  • अवैध तमंचो के साथ अभियुक्त ओम प्रकाश शर्मा अरेस्ट
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 तमंचे .315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। ये मध्य प्रदेश के खांडवा से तमंचे लाकर उन्हें मोटे दाम में बेचता था। तस्करी करने जब ये नोएडा पहुंचा तो इसे पुलिस ने धर दबोचा

थाना सेक्टर 39 पुलिस को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है, लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने अवैध तमंचो के साथ अभियुक्त ओम प्रकाश शर्मा पुत्र राम स्वरूप शर्मा निवासी ग्राम जलालपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ उम्र 25 वर्ष को सेक्टर-44 कट से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरा साथी कालू जाट जो अलीगढ का रहने वाला है। हम दोनो मध्य प्रदेश खाडवा जाकर मनीष नाम के व्यक्ति से तमंचा खरीद कर लाते है। हम एक तमंचा 1500 रुपए में खरीद कर 3000-4500 रुपए में बेचते हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वह पहली बार तमंचा लेकर नोएडा आया था और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। इससे पहले वह मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों और अन्य राज्यों में जाकर तो तमंचों की सप्लाई करता था। पुलिस इसके पुराने इतिहास को खंगालने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले इस में कहां कहां और कितने तमंचे सप्लाई किए हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 May 2023 12:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story