बिहार : महिला से जबरदस्ती करने के आरोप में सीओ गिरफ्तार
महिला का आरोप है कि कमरे में जाने के बाद सीओ ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ गलत काम किया। इधर, बताया जा रहा है कि महिला ने बाथरूम जाकर फोन से इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस तत्काल पहुंचकर कमरे से सीओ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, जिस कमरे में सीओ ने महिला को बुलाया था, वह आवास बीडीओ का है। बीडीओ रविवार को छुट्टी रहने के कारण घर गए थे। सीओ ने उनसे कमरे की चाभी ले ली थी। डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की।बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है। उन्होंने जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा आरोपी सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2023 12:30 PM IST