Chandan Mishra Murder Case: बिहार में दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर की हत्या, पांचो बदमाशों की पहचान, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

- आरोपी ने सुपारी लेकर चंदन की हत्या
- पटना कर रही ताबड़तो कार्रवाई
- कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के विधानसभा चुनाव सिर पर है। इस बीच लगातार राज्य से मर्डर की खबरें सामने आ रही है। पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरूवार को दिन दहाड़े कैदी चंदन मिश्रा को पांच बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन आरोपियों की पहचान कर ली है। वहीं, उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
सीसीटीवी फूटेज में सबसे आगे जो शख्स सफेद प्रिंटेड शर्ट और ब्लू जींस में बहैर टोपी के अस्पताल के भीतर दाखिल हो रहा है। उसकी पहचान तौसीफ बादशाह के नाम से हुई है। वह राज्य की सेंट कैरेंस स्कूल से पढ़ा है। वह पटना के फुलवारी शरीफ और नौसा इलाके में जमीन का कारोबार करता है।
सुपारी लेकर की हत्या
वह लोगों को अपना नाम बादशाह बताता है। जानकारी मिली है कि यह हत्या उसने सुपारी लेकर की है। इसके अलावा जो चार शख्स उसके साथ दिखाई दे रहे हैं। उनकी भी पहचान पुलिस ने कर ली है। उनकी शिनाख्त के बाद से पटना पुलिस सक्रिय हो गई और तेजी से छापेमारी कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पांचो आरोपियों की पहचान तौसीफ़ बादशाह, आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ़ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ़ बलवंत के नाम हुई है। जिनमें से तीन बदमाश फुलवारी शरीफ निवासी के बताए जा रहे हैं। फिलहाल इनकी पहचान की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
राज्य की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
आपको बता दें कि इसी साल के अंत में प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अपराधिक घटनाएं थामने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच राजनीतिक दल नीतीश सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं और कह रही है कि प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ये सवाल उनके सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी उठाए थे, क्योंकि उनकों बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। हांलाकि उनको धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Created On :   17 July 2025 10:17 PM IST